सिरसा: पूरे हरियाणा में पीटीआई टीचरों का विरोध प्रदर्शन जारी है. पीटीआई अपनी बहाली को लेकर प्रदेश भर में जिला स्तर पर धरने आयोजित कर अपना रोष जाहिर कर रहे हैं. गुरुवार को सिरसा में सर्व कर्मचारी संघ के बैनर तले बर्खास्त पीटीआई टीचर्स ने डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के आवास का घेराव किया.
इस दौरान बर्खास्त पीटीआई टीचरों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. पीटीआई द्वारा इस घेराव में विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने अपना समर्थन दिया और घेराव में शामिल हुए. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पीटीआई नेता कुलवंत सिंह ने कहा कि पीटीआई अध्यापक पिछले कई दिनों से अपनी बहाली की मांग को लेकर धरना दे रहे हैं.
वहीं सरकार की और से अभी तक कोई भी आश्वासन नहीं दिया गया है. उन्होंने बताया कि सरकार ने उनकी बहाली की बजाय नई पीटीआई भर्ती के लिए अलग से परीक्षा ली जिसमें जबरदस्त धांधली हुई. उन्होंने मांग की है कि परीक्षा को रद्द कर शीघ्र पीटीआई की बहाली की जाए.
ये भी पढ़ें- चंडीगढ़: हरियाणा कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल ने आज बुलाई विधायक और सांसदों की बैठक
उन्होंने कहा कि अब आज से प्रदेश के सभी मंत्रियों के आवास के घेराव की शुरुआत उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के आवास से की गई है और आगामी दिनों में उनका आंदोलन और तेज होता जायेगा.