ETV Bharat / state

सिरसा: जेल में मिला कोरोना वायरस का संदिग्ध बंदी, आइसोलेशन वार्ड में भर्ती

author img

By

Published : Mar 21, 2020, 3:16 PM IST

सिरसा में जेल बंदी युवक को कोरोना का संदिग्ध मानकर आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. लेकिन उसकी हिस्ट्री के आधार पर स्वास्थ्य विभाग अभी कोरोना संदिग्ध नहीं मान रहा है.

Prisoner suspected of corona virus in sirsa
जेल बंदी कोरोना वायरस का संदिग्ध,

सिरसा: जेल से एक बंदी को कोरोना वायरस के लक्षण मिलने के बाद नागरिक अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया गया है. बताया जा रहा है कि बंदी को कुछ दिन पहले खांसी जुखाम की शिकायत थी, जिसके बाद संदिग्ध के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. वहीं, डॉक्टर मरीज की हिस्ट्री को देखते हुए वे इसे कोरोना संदिग्ध नहीं मान रहे हैं.

नागरिक अस्पताल के डिप्टी सीएमओ डॉ. वीरेश भूषण का कहना है कि दो दिन पहले एक बंदी को लाया गया था. बताया जा रहा था कि जेल में जाने से पहले वो एक शादी समारोह में किसी जर्मनी के रहने वाले व्यक्ति के सम्पर्क आया था, जिसके बाद वो जेल में आ गया और उसे जुखाम खांसी हो गयी. इस कारण बंदी को कोरोना वायरस का संदिग्ध मान कर आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया गया है और उसके सैंपल लिए गए थे.

जेल बंदी कोरोना वायरस का संदिग्ध

उन्होंने कहा कि जब मरीज की हिस्ट्री चेक की गई तो पता चला कि न तो जर्मनी से आने वाला व्यक्ति पॉजिटिव है और न ही ये खुद विदेश जा कर आया है. जिसके बाद विभाग इस मरीज को कोरोना संदिग्ध नहीं मान रहा.

बता दें कि अब तक सिरसा जिले में 5 कोरोना वायरस के संदिध मामले आए थे, जिन्हें आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था और इन सभी की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है. जबकि एक युवक की मृत्यु के बाद उसे कोरोना का संदिग्ध माना गया था, जिसकी रिपोर्ट भी नेगेटिव आयी थी.

ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस: गन्नौर में रोक के बाद भी स्कूल में कामकाज जारी, एसडीएम ने लगाई फटकार

सिरसा: जेल से एक बंदी को कोरोना वायरस के लक्षण मिलने के बाद नागरिक अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया गया है. बताया जा रहा है कि बंदी को कुछ दिन पहले खांसी जुखाम की शिकायत थी, जिसके बाद संदिग्ध के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. वहीं, डॉक्टर मरीज की हिस्ट्री को देखते हुए वे इसे कोरोना संदिग्ध नहीं मान रहे हैं.

नागरिक अस्पताल के डिप्टी सीएमओ डॉ. वीरेश भूषण का कहना है कि दो दिन पहले एक बंदी को लाया गया था. बताया जा रहा था कि जेल में जाने से पहले वो एक शादी समारोह में किसी जर्मनी के रहने वाले व्यक्ति के सम्पर्क आया था, जिसके बाद वो जेल में आ गया और उसे जुखाम खांसी हो गयी. इस कारण बंदी को कोरोना वायरस का संदिग्ध मान कर आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया गया है और उसके सैंपल लिए गए थे.

जेल बंदी कोरोना वायरस का संदिग्ध

उन्होंने कहा कि जब मरीज की हिस्ट्री चेक की गई तो पता चला कि न तो जर्मनी से आने वाला व्यक्ति पॉजिटिव है और न ही ये खुद विदेश जा कर आया है. जिसके बाद विभाग इस मरीज को कोरोना संदिग्ध नहीं मान रहा.

बता दें कि अब तक सिरसा जिले में 5 कोरोना वायरस के संदिध मामले आए थे, जिन्हें आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था और इन सभी की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है. जबकि एक युवक की मृत्यु के बाद उसे कोरोना का संदिग्ध माना गया था, जिसकी रिपोर्ट भी नेगेटिव आयी थी.

ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस: गन्नौर में रोक के बाद भी स्कूल में कामकाज जारी, एसडीएम ने लगाई फटकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.