सिरसा: कोरोना कैदियों के लिए बनाई गई अस्थाई जेल (Sirsa temporary jail) में तैनात पुलिसकर्मी ने सोमवार शाम को आत्महत्या कर ली. पुलिस कर्मी सुखविन्द्र सिंह संगा, पंजाब ने लेन-देन के मामले को लेकर जहरीले पदार्थ का सेवन कर जीवनलीला समाप्त की है. डीएसपी आर्यन चैधरी ने इस मामले में जानकारी दी कि सोमवार शाम को स्टेडियम की दर्शक दीर्घा में पुलिस कर्मी का शव मिला था. शव के पास से एक बोतल मिली थी, जिससे जहरीले पदार्थ का सेवन किया गया था.
डीएसपी आर्यन चैधरी ने बताया कि मृतक की पत्नी छिन्द्रपाल कौर की शिकायत पर एक व्यक्ति के खिलाफ सिविल लाईन थाना में धारा 306 के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है. शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है.
ये पढ़ें- फतेहाबाद: नशे की ओवरडोज से हुई 24 वर्षीय युवक की मौत, दो दिनों से था लापता
बताया गया है कि गांव संगा निवासी बलविन्द्र सिंह से उसके पति का रुपये-पैसों लेनदेन था. इसी के चलते वह परेशान था और उसने जहरीले पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या की है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी बलविन्द्र सिंह के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मामला दर्ज किया है.
ये भी पढ़ें: पानीपत में मिला मजदूर का शव, बॉडी को खा रहे थे पक्षी और जानवर