ETV Bharat / state

नशे को रोकने के लिए अब सिरसा के गावों को गोद लेगी पुलिस, जगहों को चिन्हित कर लगाए शिकायत बॉक्स

नेताओं की तरह सिरसा पुलिस भी अब गांवों को गोद लेगी. एक-एक गांव को गोद लेकर नशे के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा. सिरसा पुलिस के मुताबिक 26 जनवरी तक ज्यादार गांवों को नशे से मुक्त रखने का लक्ष्य रखा गया है.

Police will adopt villages of Sirsa
नशे को रोकने के लिए अब सिरसा के गावों को गोद लेगी पुलिस
author img

By

Published : Dec 30, 2019, 11:51 AM IST

सिरसा: पंजाब और राजस्थान से सटे सिरसा में नशे का कारोबार तेजी से फैल रहा है. जो पुलिस-प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ है. सूबे में बीजेपी जब से दूसरी बार सत्ता में आई है. तब से सरकार और प्रशासन दोनों नशे पर लगाम लगाने के लिए सख्त नजर आ रहे हैं.

नशे के खिलाफ सिरसा पुलिस ने की मुहिम की शुरुआत
सिरसा पुलिस ने नशे पर लगाम लगाने के लिए मुहिम की शुरुआत की है. इस मुहिम के जरिए सिरसा के एक-एक गांव को नशा मुक्त किया जाएगा. नेताओं की तरह पुलिस भी अब गांवों को गोद लेगी. एक-एक गांव को गोद लेकर नशे के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा. सिरसा पुलिस के मुताबिक 26 जनवरी तक ज्यादार गांवों को नशे से मुक्त रखने का लक्ष्य रखा गया है.

नशे को रोकने के लिए अब सिरसा के गावों को गोद लेगी पुलिस, क्लिक कर देखें वीडियो

नशे से प्रभावित गांवों को गोद लेगी सिरसा पुलिस
सिरसा को नशा मुक्त बनाने के लिए थाना और चौकी पुलिस ने प्रभावित गांव और शहर के वार्डों का चयन भी कर लिया है. इनमें शिकायत पेटी भी लगा दी गई है. जिसकी मदद से कोई भी व्यक्ति पहचान गुप्त रखकर नशे की जानकारी पुलिस को दे सकता है. जल्द ही पुलिस इस मुहिम पर काम शुरु कर देगी. पुलिस ने दावा किया है कि पहले के मुकाबले नशे के मामलों में काफी कमी आई है.

26 जनवरी तक गांवों को नशा मुक्त करने का लक्ष्य
डीएसपी राजेश कुमार के मुताबिक सिरसा में नशे को खत्म करने के लिए एसएसपी ने पंचायतों से हर रोज बैठक की. इन पंचायतों के बाद अब गांव के युवा क्लबों को बुलाया जा रहा है. अभी तक 17 क्लबों के साथ पुलिस अधीक्षक बैठक कर चुके हैं. वहीं सिरसा उपायुक्त अशोक गर्ग ने जिले के सभी NGO को निर्देश दिए हैं कि वो पुलिस के साथ मिलकर नशे को खत्म करने में उनकी मदद करे.

ये भी पढ़ें- ईटीवी भारत की मुहिम को समाजसेवी और नेताओं ने सराहा, युवाओं से की नशा ना करने की अपील

बता दें कि जिले में 300 से अधिक गांवों में नशा गंभीर समस्या बन गया है. पुलिस ने करीब 100 ऐसे गांव चिह्नित किए हैं जहां नशे के कारण युवा पीढ़ी बर्बादी की कगार पर है. यहां हालात चिंताजनक बने हुए हैं.

सिरसा: पंजाब और राजस्थान से सटे सिरसा में नशे का कारोबार तेजी से फैल रहा है. जो पुलिस-प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ है. सूबे में बीजेपी जब से दूसरी बार सत्ता में आई है. तब से सरकार और प्रशासन दोनों नशे पर लगाम लगाने के लिए सख्त नजर आ रहे हैं.

नशे के खिलाफ सिरसा पुलिस ने की मुहिम की शुरुआत
सिरसा पुलिस ने नशे पर लगाम लगाने के लिए मुहिम की शुरुआत की है. इस मुहिम के जरिए सिरसा के एक-एक गांव को नशा मुक्त किया जाएगा. नेताओं की तरह पुलिस भी अब गांवों को गोद लेगी. एक-एक गांव को गोद लेकर नशे के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा. सिरसा पुलिस के मुताबिक 26 जनवरी तक ज्यादार गांवों को नशे से मुक्त रखने का लक्ष्य रखा गया है.

नशे को रोकने के लिए अब सिरसा के गावों को गोद लेगी पुलिस, क्लिक कर देखें वीडियो

नशे से प्रभावित गांवों को गोद लेगी सिरसा पुलिस
सिरसा को नशा मुक्त बनाने के लिए थाना और चौकी पुलिस ने प्रभावित गांव और शहर के वार्डों का चयन भी कर लिया है. इनमें शिकायत पेटी भी लगा दी गई है. जिसकी मदद से कोई भी व्यक्ति पहचान गुप्त रखकर नशे की जानकारी पुलिस को दे सकता है. जल्द ही पुलिस इस मुहिम पर काम शुरु कर देगी. पुलिस ने दावा किया है कि पहले के मुकाबले नशे के मामलों में काफी कमी आई है.

26 जनवरी तक गांवों को नशा मुक्त करने का लक्ष्य
डीएसपी राजेश कुमार के मुताबिक सिरसा में नशे को खत्म करने के लिए एसएसपी ने पंचायतों से हर रोज बैठक की. इन पंचायतों के बाद अब गांव के युवा क्लबों को बुलाया जा रहा है. अभी तक 17 क्लबों के साथ पुलिस अधीक्षक बैठक कर चुके हैं. वहीं सिरसा उपायुक्त अशोक गर्ग ने जिले के सभी NGO को निर्देश दिए हैं कि वो पुलिस के साथ मिलकर नशे को खत्म करने में उनकी मदद करे.

ये भी पढ़ें- ईटीवी भारत की मुहिम को समाजसेवी और नेताओं ने सराहा, युवाओं से की नशा ना करने की अपील

बता दें कि जिले में 300 से अधिक गांवों में नशा गंभीर समस्या बन गया है. पुलिस ने करीब 100 ऐसे गांव चिह्नित किए हैं जहां नशे के कारण युवा पीढ़ी बर्बादी की कगार पर है. यहां हालात चिंताजनक बने हुए हैं.

Intro:एंकर - सिरसा जिला में बढ़ता नशा समाज के साथ शासन और प्रशासन के लिए सबसे बड़ी चिंता का विषय बन गया है । पंजाब और राजस्थान के बॉर्डर पर स्थित होने के कारण सिरसा जिले में काफी सालों से नशे का कारोबार बड़े स्तर पर किया जाने लगा है । जो पुलिस के लिए एक चुनौती बन गया है। हालाँकि सिरसा पुलिस आए दिन नशे के कारोबारियों पर लगाम लगाने में जुटी हुई है लेकिन सिरसा जिले में अभी भी नशा खूब बिक रहा है। सिरसा जिला प्रशासन ने अब नशे को खत्म करने के लिए एक मुहीम शुरू की है। जिले में नशा मुक्ति मुहिम को और अधिक गति देने के लिए अब नशा मुक्त गांव की पहल होगी। जिसमें प्रत्येक थाना व पुलिस चौकी क्षेत्र में एक-एक गांव को नशा मुक्त गांव बनाने का प्रयास होगा । लेकिन इसका अर्थ यह नहीं होगा कि शेष गांव मुहिम में शामिल नहीं होंगे। नशा मुक्त गांव बनाने के लिए थाना व चौकी पुलिस ने क्षेत्र के गॉवो और शहर के वार्डो का भी चयन कर लिया है।सामाजिक संगठन की भागीदारी होगी। एक सामाजिक संगठन, गांवों के क्लब, ग्राम पंचायत के साथ पुलिस मुहिम को आगे बढ़ाएगी और इसका मकसद पूरे गांव से नशे को खत्म करना है। युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए स्पोर्ट्स के साथ जोड़ने के उपायुक्त ने दिए निर्देश।Body:


वीओ - सिरसा के डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि सिरसा में नशे के खात्मे के लिए एसएसपी ने पहले पंचायतों से हर रोज बैठक की। इन पंचायतों के बाद अब गांव के युवा क्लबों को बुलाया जा रहा है। अभी तक 17 क्लबों के साथ पुलिस अधीक्षक बैठक कर चुके हैं और उन्हें नशा रोकने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। इन बैठकों का उद्देश्य न केवल नशा रोकना है बल्कि उन लोगों की भी पहचान करना है जो नशा तस्करी में संलिप्त हैं। इससे पहले पुलिस छह स्थानों पर शिकायत पेटिका भी लगवा चुकी है जिसके तहत कोई भी व्यक्ति नशे के खिलाफ उस पेटी में जानकारी दे सकता है जिसकी जानकारी गुप्त रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि उस पेटी में जानकारी मिलने के बाद सिरसा के एसएसपी अरुण नेहरा स्वंय संज्ञान लेकर नशे के कारोबारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे।

बाइट राजेश कुमार, डीएसपी

वीओ2 - सिरसा के उपायुक्त अशोक गर्ग ने सिरसा जिले में नशे को खत्म करने के लिए सिरसा की सभी NGO को निर्देश दिए है कि सिरसा जिले की सभी NGO सिरसा पुलिस के साथ मिलकर नशे को खत्म करने में उनकी मदद करे। उन्होंने कहा कि सिरसा पुलिस के हर पुलिस स्टेशन को गांव गोड़ लेने के लिए सिरसा एसएसपी
अरुण नेहरा ने निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन अब किसी भी कीमत पर नशे को बर्दाश्त नहीं करेगा और नशे के कारोबारियों के खिलाफ ठोस
कार्रवाई करेगा। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन और सिरसा पुलिस दोनों ही सिरसा जिले के अनेक गांवों के लोगों को नशे को खत्म करने के लिए कई बार जागृ कर चुका है और आगे भी प्रशासन का जागरूकता अभियान जारी रहेगा।

बाइट - अशोक गर्ग , उपायुक्त


वीओ 03 - बता दें कि जिले में 300 से अधिक गांवों में नशा गंभीर समस्या बन गया है। पुलिस ने सौ से अधिक ऐसे गांव चिह्नित किए हैं जहां नशे के कारण युवा पीढ़ी बर्बादी की कगार पर पहुंची है और हालात चिंताजनक मानी जा रही है।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.