सिरसा: शहर में बढ़ रहे अपराध पर अंकुश लगाने के लिए इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने शहर के व्यापारियों के साथ बैठक की. बैठक में व्यापार मंडल के सदस्य भी मौजूद रहें. पुलिस अधीक्षक के आदेश के बाद पुलिस और व्यापारियों की ये बैठक हुई.
बैठक में सर्दी का मौसम, धुंध के समय में बढ़ती हुई चोरी की घटनाओं, ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने को लेकर चर्चा की गई. बैठक में व्यापार मंडल ने पुलिस के सहयोग का विश्वास दिलाया.
ये भी पढ़ें- रोहतक सीएम फ्लाइंग ने भिवानी की दुकानों में की ताबड़तोड़ छापेमारी
चर्चा के दौरान सामने आया है कि व्यापारियों को कुछ दिक्कतें आ रही हैं जैसे कि अतिक्रमण और कई बाजारों में रेहड़ियां ज्यादा लगती हैं, जिस कारण व्यापार में दिक्कत आ रही है. ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी चर्चा की गई है.