सिरसा: सिरसा में नशा तस्करी को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है. सिरसा में एंबुलेंस में नशा लाए जाने का मामला सामने आया है. इसको लेकर पुलिस ने मामले को देखते एक एक्शन प्लान बनाया है.
इसको लेकर पुलिस अब स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर सभी एंबुलेंस चालकों की वेरिफिकेशन करवाएगी. साथ ही 108 नंबर पर आने वाली कॉल की भी वेरिफिकेशन की जाएगी. पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त कार्रवाई के लिए आदेशा जारी कर दिए है.
डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि बेगू रोड पर एक एंबुलेंस में सवार दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था. इनके पास से 10 ग्राम हेरोइन बरामद हुई थी. दोनों लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक शख्स अभी फरार है.
ये भी जानें- पानीपत का ये गांव का हुआ सील, महाराष्ट्र के दो कोरोना पॉजिटिव जमाती यहां ठहरे थे
उन्होंने बताया कि लॉकडाउन का फायदा उठाते हुए कुछ लोग गलत धंधे कर रहे हैं और इनमें एंबुलेंस का दुरुपयोग किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि एंबुलेंस को जांच के लिए ज्यादा समय तक रोका नहीं जा सकता है. इसका गलत फायदा कुछ लोग उठा रहे थे.
अब पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर एक्शन प्लान तैयार किया है. उन्होंने बताया कि सिरसा के पुलिस अधीक्षक कि इस सिलसिले में सिविल सर्जन से बात हुई है. अब 108 नंबर पर आने वाली सभी कॉल्स की वेरिफिकेशन होगी. साथ ही एंबुलेंस ड्राइवरों की भी पुलिस द्वारा वेरिफिकेशन की जाएगी.