सिरसा: सिरसा के नागरिक अस्पताल में कोरोना टीकाकरण जारी है. डॉक्टर्स और अधिकारियों के टीकाकरण के बाद गुरुवार को पुलिस प्रशासन को कोरोना का टीका लगाया गया. इस दौरान सिरसा पुलिस अधीक्षक ने भी कोरोना वैक्सीन का पहला टीका लगवाया.
पुलिस अधीक्षक ने बताया की कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन लगाना बेहद जरूरी है. वैक्सीन अभियान के तहत अब स्वस्थ्य विभाग की ओर से फ्रंट लाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जा रही है.
ये भी पढ़िए: हरियाणा में लगातार बढ़ रहे कोरोना के केस, वीरवार को मिले 166 नए मरीज
पुलिस अधीक्षक ने कहा के आज उन्होंने खुद नागरिक अस्पताल स्थित आयुष केंद्र में पहुंचकर वैक्सीन की पहली डोस लगवाई है. उन्होंने कहा कि वैक्सीन से डरनी की जरूरत नहीं है.