ETV Bharat / state

नशा तस्करीः 450 ग्राम हेरोईन के साथ तीन गिरफ्तार - drugs smuggler

सिरसा जिले की सीआईए पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई. पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर तीन युवकों को 45 लाख की 450 ग्राम हेरोईन के साथ गिरफ्तार किया है.

पुलिस कर गिरफ्त में आरोपी
author img

By

Published : May 19, 2019, 10:01 PM IST

सिरसा: शनिवार को जिले की सीआईए पुलिस ने कार में सवार तीन युवकों से 45 लाख रुपये की 450 ग्राम हेरोईन बरामद की है. आरोपियों की पहचान अमनदीप सिंह उर्फ जुगनू, राजेश कुमार उर्फ मुन्ना और प्रदीप कुमार उर्फ दीपा पुत्र के रूप में हुई है.

पकड़े गए आरोपियों में से राजेश उर्फ मुन्ना निवासी डबवाली के खिलाफ शहर डबवाली थाना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत 6 अन्य मामले भी दर्ज हैं. जबकि 1 मामला थाना लम्बी पंजाब में दर्ज है.

राजेश उर्फ मुन्ना को पुलिस ने अदालत में पेश कर तीन दिन की रिमांड पर लिया है. रिमांड अवधि के दौरान हेरोईन तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

क्लिक कर देखें वीडियो

डीएसपी आर्यन चौधरी ने बताया कि पुलिस टीम को सूचना मिली कि आरोपी दिल्ली से हेरोईन खरीद कर राजस्थान के रास्ते ओटू रानिया क्षेत्र से होते हुए डबवाली जाकर हेरोईन सप्लाई करने की फिराक में है.

इस सूचना के आधार पर बीती रात नाकाबंदी कर आने जाने वाले वाहनों को चैक करना शुरू कर दिया. इसी दौरान एक कार में सवार तीन युवक आए और सामने पुलिस की पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर खिसकने लगे. शक की बिनाह पर उक्त गाड़ी सवार युवकों को काबू कर ऐलनाबाद के उप पुलिस अधीक्षक जगदीश काजला की मौजूदगी में कार की तलाशी ली गई तो युवकों के कब्जे से 450 ग्राम हेरोईन बरामद हुई है.

सिरसा: शनिवार को जिले की सीआईए पुलिस ने कार में सवार तीन युवकों से 45 लाख रुपये की 450 ग्राम हेरोईन बरामद की है. आरोपियों की पहचान अमनदीप सिंह उर्फ जुगनू, राजेश कुमार उर्फ मुन्ना और प्रदीप कुमार उर्फ दीपा पुत्र के रूप में हुई है.

पकड़े गए आरोपियों में से राजेश उर्फ मुन्ना निवासी डबवाली के खिलाफ शहर डबवाली थाना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत 6 अन्य मामले भी दर्ज हैं. जबकि 1 मामला थाना लम्बी पंजाब में दर्ज है.

राजेश उर्फ मुन्ना को पुलिस ने अदालत में पेश कर तीन दिन की रिमांड पर लिया है. रिमांड अवधि के दौरान हेरोईन तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

क्लिक कर देखें वीडियो

डीएसपी आर्यन चौधरी ने बताया कि पुलिस टीम को सूचना मिली कि आरोपी दिल्ली से हेरोईन खरीद कर राजस्थान के रास्ते ओटू रानिया क्षेत्र से होते हुए डबवाली जाकर हेरोईन सप्लाई करने की फिराक में है.

इस सूचना के आधार पर बीती रात नाकाबंदी कर आने जाने वाले वाहनों को चैक करना शुरू कर दिया. इसी दौरान एक कार में सवार तीन युवक आए और सामने पुलिस की पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर खिसकने लगे. शक की बिनाह पर उक्त गाड़ी सवार युवकों को काबू कर ऐलनाबाद के उप पुलिस अधीक्षक जगदीश काजला की मौजूदगी में कार की तलाशी ली गई तो युवकों के कब्जे से 450 ग्राम हेरोईन बरामद हुई है.

Download link 
https://we.tl/t-DLQJyfMBwN
2 files 
19 MAY NASHA TASKAR ARREST-01 SHOT.mp4 
19 MAY NASHA TASKAR ARREST-02 BYTE ARYAN CHOUDHRI ( DSP ).mp4 
--------------------------------------------------------------------------------
सिरसा -नाश तस्करी के खिलाफ सिरसा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी। 
- 450 ग्राम हेरोईन के साथ तीन युवक काबू। 
-पकड़ी गई हेरोईन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 45 लाख रुपये। 
-सिरसा के गॉव ओटू  के नज़दीक से किया आरोपियों को काबू।
-मुखबिर की सूचना पर की गई कार्रवाई।
-दिल्ली से लेकर पंजाब व डबवाली क्षेत्र में करनी थी सप्लाई।
-मुख्य आरोपी राजेश उर्फ मुन्ना डबवाली का है रहने वाला।
-दूसरा आरोपी अमनदीप डबवाली से व तीसरा प्रदीप पंजाब का है रहने वाला।
-पुलिस ने आरोपियों व सप्लायर के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज।
-आरोपियों को कोर्ट में पेश कर किया जाएगा रिमांड हासिल।
-मुन्ना के खिलाफ पहले भी 6 मामले मादक प्रदार्थ अधिनियम के तहत है दर्ज।

एंकर  - बीती रात जिला की सीआईए सिरसा पुलिस ने वरना कार मे सवार तीन युवको से 45 लाख रुपये की 450 ग्राम हैरोईन बरामद की है। आरोपियों की पहचान अमनदीप सिंह उर्फ जुगनू पुत्र बलजीत सिंह निवासी वार्ड़ नं. 19 भठिंडा रोड़ मंडी डबवाली, राजेश कुमार उर्फ मुन्ना पुत्र सुभाष जैन निवासी भठिंडा रोड़ मंडी डबवाली व प्रदीप कुमार उर्फ दीपा पुत्र भुरा राम निवासी गांव गगड़ थाना लम्बी जिला मुक्तसर साहब पंजाब हाल वार्ड़ नं. 7 मंडी डबवाली के रुप मे हुई है।  पकड़े गये आरोपियो मे से राजेश उर्फ मुन्ना निवासी डबवाली के खिलाफ शहर डबवाली थाना मे मादक पदार्थ अधिनियम के तहत 6 अन्य अभियोग भी दर्ज है। जबकि 1 अभियोग थाना लम्बी पंजाब मे दर्ज है । राजेश उर्फ मुन्ना को पुलिस ने  अदालत मे पेश कर तीन दिन का रिमांड हासिल किया है। रिमांड अवधि के दौरान हैरोईन तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगो की पहचान कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। 

वीओ01 - डीएसपी आर्यन चौधरी ने बताया कि पुलिस टीम को सूचना मिली कि उपरोक्त आरोपी दिल्ली से हैरोईन खरीद कर राजस्थान के रास्ते ओटू रानिया क्षेत्र से होते हुए डबवाली जाकर हैरोईन सप्लाई करने की फिराक मे है। इस सूचना के आधार पर बीती रात्रि नाकाबदी कर आने जाने वाले वाहनो को चैक करना शुरू कर दिया। इसी दौरान एक कार मे सवार तीन युवक आये और सामने पुलिस की पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर खिसकने लगे। शक की बिनाह पर उक्त गाड़ी सवार युवको को काबू कर ऐलनाबाद के उप पुलिस अधीक्षक जगदीश काजला की मौजूदगी मे कार की तलाशी ली, तो युवको के कब्जा से 450 ग्राम हैरोईन बरामद हुई । 

बाइट - आर्यन चौधरी ( डीएसपी )
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.