सिरसा: जिले के ढुडियावाली में 29 अगस्त की रात को तीन अज्ञात बाइक सवार युवकों ने पेट्रोल पंप लूट लिए थे. घटना के 48 घंटों के भीतर पुलिस ने तीनों आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है.
गिरफ्तार किए गए युवकों में दो पंजाब के और एक डबवाली का रहने वाला है. आरोपियों की पहचान गुरप्रीत सिंह निवासी तरनतारन, दूसरा आरोपी भोला सिंह निवासी फरीदकोट और तीसरा आरोपी प्रदीप निवासी मसीता गांव के रहने वाले हैं.
डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि तीनों आरोपी पंजाब की एक मशहूर गैंग में शामिल होने के लिए इस तरह लूट की घटना को अंजाम दे रहे थे.
उन्होंने बताया कि वो जिले के ही एक और पेट्रोल पंप लूटने की योजना बना रहे थे तो पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उन्हें दबोच लिया. तीनों आरोपियों ने कई वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली है.