सिरसाः तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का आंदोलन लगातार चल रहा है. आज किसानों द्वारा आह्वान किया गया है कि सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन किया जाएगा .इसी कड़ी में आज किसान लघु सचिवालय पर प्रदर्शन करेंगे. किसान शहीद भगत सिंह स्टेडियम में चल रहे पक्का मोर्चा धरने पर विरोध प्रदर्शन करते हुए विरोध मार्च निकालेंगे साथ ही लघु सचिवालय पहुंचकर कृषि कानूनों को रद करने की मांग करेंगे. वहीं दूसरी तरफ डबवाली के नजदीक खुईयां मलकाना टोल प्लाजा पर धरना दे रहे किसान भी ट्रैक्टरों से सिरसा पहुंचेगे और लघुसचिवालय प्रदर्शन में हिस्सा लेंगे.
ये भी पढ़े :हरियाणा सरकार के खिलाफ विधानसभा में लाएंगे अविश्वास प्रस्ताव: हुड्डा
किसान आंदोलन को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है.पुलिस प्रशासन ने सभी मुख्य मार्गों को बंद कर दिए है. जहां से किसान आंदोलन करते हुए गुजरेंगे.आमजन को दिक्कत न हो इसके लिए कई रूट डायवर्ट किये गए है. बता दे कि सिरसा के यातायात प्रभारी बहादुर सिंह ने बताया कि किसान आंदोलन को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. उन्होंने बताया कि किसी भी आमजन को परेशानी नहीं आने दी जाएगी.जहां रोड ब्लॉक किए जाने की संभावना है वहां अन्य रास्तो से आमजन को निकाला जायेगा.