सिरसा: जिला प्रशासन ने सिरसा सब्जी मंडी को शहर के बाहरी हिस्से में स्थित एमडीके स्कूल में शिफ्ट कर दिया है. दो दिन बाद सोमवार को स्कूल में पहली बार सब्जी मंडी खोला गया. जिसके चलते लोगों की भारी भीड़ जुट गई. जिसके चलते अव्यवस्था फैल गई. स्कूल में सोशल डिस्टेंस मेंटेन कराने के लिए मार्केट कमेटी कर्मचारियों और पुलिस को काफी जद्दोजहद करनी पड़ी.
हालांकि स्कूल में प्रवेश से पहले कर्मचारियों ने मंडी में आने वाले सभी लोगों के हाथ धुलवाए. जिन लोगों ने मास्क नहीं लगाया था. उन्हें मास्क भी स्कूल प्रशासन की ओर से दिया गया. लेकिन भीड़ ज्यादा होने की वजह से सब्जी मंडी में अव्यवस्था दिखाई दी.
बता दें कि सब्जी मंडी में बिगड़ रही सोशल डिस्टेंसिंग को देखते हुए सिरसा प्रशासन ने एमकेडी स्कूल को सब्जी मंडी के रूप में खोल दिया है. कोरोना संकट के बीच सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन रखना बड़ी चुनौती है. सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग की लगातार धज्जियां उड़ाई जा रही है.
इस बारे में मार्केट सचिव विकास सेतिया ने कहा कि आज पहला दिन है और दो दिन बाद मंडी खुली है. इसलिए लोगों की भीड़ दिखाई दे रही है. उन्होंने कहा कि जल्द ही इसे दुरुस्त कराया जाएगा. मार्केट सचिव विकास सेतिया ने बताया कि हम सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन करने के लिए हम कल से टोकन सिस्टम लाने जा रहे हैं. टोकन के हिसाब से ही हम लोगों को प्रतिघंटा के हिसाब से बुलाएंगे.
वहीं सब्जी मंडी के प्रधान गंगाराम बजाज ने कहा कि विधायक गोपाल कांडा ने दिल खोलकर मदद की है. उन्होंने कहा कि सब्जी मंडी स्कूल में बनाना बड़ी चुनौती है. साफ-सफाई और तमाम तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
बता दें कि एमडीके स्कूल के सामने 12 एकड़ खाली जमीन विधायक गोपाल कांडा की है. इस जमीन को सब्जी मंडी के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा. लेकिन यहां साफ-सफाई नहीं है. तब तक के लिए एमडीके इंटरनेशनल स्कूल के दोनों प्लेग्राउंड सब्जी मंडी के रूप में इस्तेमाल होंगे.
इसे भी पढ़ें:रोहतक: गेहूं काटने के साथ खेत में बच्चों को पढ़ा रही महिला