ETV Bharat / state

पीने के पानी की समस्या को लेकर सिरसा में लोगों ने किया प्रदर्शन - सिरसा ताजा समाचार

सिरसा में पीने के पानी की समस्या को लेकर लोगों ने सूरत गढ़िया चौक जाम कर प्रदर्शन (People protested in Sirsa) किया. स्थानीय लोगों के मुताबिक बार-बार शिकायत के बाद भी उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ है.

drinking water problem in sirsa
drinking water problem in sirsa
author img

By

Published : Apr 9, 2022, 4:27 PM IST

सिरसा: वार्ड नंबर 18 और 19 में कई दिनों से पीने का खराब पानी आ रहा है. इस प्रचंड गर्मी में पीने का साफ पानी नहीं मिलने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. स्थानीय लोगों के मुताबिक इसकी शिकायत उन्होंने पार्षद से लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों से भी की. लेकिन शिकायत के बाद भी उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ. जिसके विरोध में वार्डवासियों ने सिरसा में रोड जाम कर प्रदर्शन (People protested in Sirsa) किया.

पीने के साफ पानी की मांग को लेकर लोगों ने सूरतगढ़िया चौक (Surat Gadiya Chowk in Sirsa) जाम कर दिया. रोड जाम करने के चलते करीब डेढ़ घंटे तक ट्रैफिक व्यवस्था बाधित रही. जाम की सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और लोगों को समझाकर जाम खुलवाया. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों ने हमारे वार्ड की कोई सुध नहीं ली. जिसकी वजह से मजबूर होकर हमें ये कदम उठाना पड़ा.

स्थानीय लोगों ने बताया कि वार्ड नंबर 18 और 19 में जो ट्यूबवैल लगा हुआ है. उसकी मोटर नीचे जाने की वजह से डेड हो चुकी है. जिसकी वजह से परेशानी सामने आ रही है. दोनों वार्डों के करीब 400 घरों में पीने का पानी नहीं आ रहा है. इसपर प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा कि उस जगह दोबारा अब बोर नहीं करवाया जा सकता. जल्द ही इस समस्या का समाधान निकाल लिया जाएगा. वहीं वार्ड वासियों का कहना है कि अगर जल्द ही उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो सभी मौजिज लोग बैठक कर आगे की रणनीति तैयार करेंगे.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

सिरसा: वार्ड नंबर 18 और 19 में कई दिनों से पीने का खराब पानी आ रहा है. इस प्रचंड गर्मी में पीने का साफ पानी नहीं मिलने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. स्थानीय लोगों के मुताबिक इसकी शिकायत उन्होंने पार्षद से लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों से भी की. लेकिन शिकायत के बाद भी उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ. जिसके विरोध में वार्डवासियों ने सिरसा में रोड जाम कर प्रदर्शन (People protested in Sirsa) किया.

पीने के साफ पानी की मांग को लेकर लोगों ने सूरतगढ़िया चौक (Surat Gadiya Chowk in Sirsa) जाम कर दिया. रोड जाम करने के चलते करीब डेढ़ घंटे तक ट्रैफिक व्यवस्था बाधित रही. जाम की सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और लोगों को समझाकर जाम खुलवाया. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों ने हमारे वार्ड की कोई सुध नहीं ली. जिसकी वजह से मजबूर होकर हमें ये कदम उठाना पड़ा.

स्थानीय लोगों ने बताया कि वार्ड नंबर 18 और 19 में जो ट्यूबवैल लगा हुआ है. उसकी मोटर नीचे जाने की वजह से डेड हो चुकी है. जिसकी वजह से परेशानी सामने आ रही है. दोनों वार्डों के करीब 400 घरों में पीने का पानी नहीं आ रहा है. इसपर प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा कि उस जगह दोबारा अब बोर नहीं करवाया जा सकता. जल्द ही इस समस्या का समाधान निकाल लिया जाएगा. वहीं वार्ड वासियों का कहना है कि अगर जल्द ही उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो सभी मौजिज लोग बैठक कर आगे की रणनीति तैयार करेंगे.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.