सिरसा: एयरफोर्स स्टेशन के सामने जिला नगर योजनाकार द्वारा लगाए गए नोटिस के विरोध में अब विष्णुपुरी कॉलोनी के निवासी आ गए हैं. सोमवार को निवासियों ने एक बैठक कर कहा कि वे इस नोटिस के खिलाफ शासन प्रशासन से मिलेंगे, अगर फिर भी कोई समाधान नहीं निकलता तो वे इसे कोर्ट में चैलेंज करेंगे.
निवासियों ने कहा कि वे भूतपूर्व सैनिक हैं और इस कॉलोनी में अधिकतर भूतपूर्व सैनिक ही रहते हैं. ऐसे में अगर उनके आशियाने टूटते हैं तो वे कहां जाएंगे. लोग आर्थिक तौर पर इतने मजबूत नहीं कि दोबारा अपने आशियाने बना पाए.
ये भी पढ़ें- निजीकरण के विरोध में बैंक कर्मचारियों की हड़ताल, भिवानी डाक विभाग दे रहा बैंकिंग सेवाएं
सेवानिवृत्त कैप्टन जेपी वर्मा ने कहा कि हमने अपने आशियाने अपनी जीवन भर की कमाई से बनाएं हैं. ऐसे में हम पुन: मकान बनाए, ऐसा संभव नहीं. हम इसके खिलाफ कोर्ट में भी अपील करेंगे.
बता दें कि, सोमवार को ये बैठक विष्णुपुरी कॉलोनी वेलफेयर ट्रस्ट के प्रधान सेवानिवृत्त कैप्टन जेपी वर्मा के निवास पर हुई, जहां इस नोटिस का विरोध जताया गया.
ये भी पढ़ें- 40 वर्षों से बिजली विभाग ने रास्ते पर कर रखा है कब्जा, खाली प्लॉट से आते जाते हैं लोग