सिरसा: देश में पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी हो रही है. पेट्रोल के दामों में अब तक करीब 5 रुपये 62 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है. जबकि डीजल में 6 रुपये 60 पैसे के करीब बढ़ोत्तरी हुई है. आज सिरसा पेट्रोल 77 रुपये 44 पैसे और डीजल 70 रुपये 37 पैसे के हिसाब से मिल रहा है. रोजाना तेल की बढ़ती कीमत से आम लोगों में रोष दिख रहा है.
बढ़ते पेट्रोल डीजल के दामों से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. लोगों का कहना है कि एक तो बाजार में काम धंधा नहीं है ऊपर से पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ रहे हैं. इस बढ़ती मंहगाई से आम आदमी पूरी तरह से परेशान है. लोग सरकार से इस पर कंट्रोल करने की मांग कर रहे हैं.
वहीं तेल के दामों में आए उछाल से पेट्रोल पंप के मालिक का कहना है कि पिछले 13 दिनों से 40-50 पैसे पेट्रोल और डीजल के दाम में रोजाना बढ़ोत्तरी हो रही है. आने वाले समय में भी दाम बढ़ना जारी रह सकता है.
प्रदेश के हर जिले में तेल की कीमत में इजाफा
बता दें कि तेल कंपनियां पिछले 13 दिनों से लगातार पेट्रोल, डीजल के दाम बढ़ा रही हैं. तेल कंपनियां पेट्रोल, डीजल के दाम में उनकी लागत के मुताबिक वृद्धि कर रही हैं. शुक्रवार (19 जून) को फरीदाबद में पेट्रोल 76.85 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. गुरुग्राम में भी पेट्रोल की कीमत 76.85 रुपये प्रति लीटर है. वहीं राजधानी चंडीगढ़ में 75.44 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
बता दें कि तेल कंपनियों ने मई 2017 से पेट्रोल, डीजल के दाम दैनिक आधार पर अंतरराष्ट्रीय मूल्य के अनुरूप संशोधन की शुरुआत की थी. कंपनियों ने सात जून के बाद से पेट्रोल, डीजल के दाम में दैनिक संशोधन का काम फिर शुरू किया है. इससे पहले मार्च 2020 के बीच में इसे रोक दिया गया था. सात जून से पहले करीब 82 दिन तक दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया था.
ये भी पढ़िए: हरियाणा में गुरुवार को मिले 386 नए केस, 604 मरीज हुए डिस्चार्ज