सिरसा: कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ-साथ अब ऑक्सीजन की मांग भी बढ़ रही है जिसको देखते हुए प्रशासन अपने स्तर पर लोगों को समय पर ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए लगातार कोशिश कर रही है. हालांकि कोरोना संक्रमित लोगों को ऑक्सीजन के लिए अभी भी काफी माथापच्ची करनी पड़ रही है.
लेकिन अब जल्द ही मरीजों की ये समस्या भी दूर होने वाली है, क्योंकि सिरसा के नागरिक अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट बनने जा रहा है. जिसको लेकर नागरिक अस्पताल परिसर में जिला प्रशिक्षण कार्यालय के सामने ही निर्माण कार्य जारी है.
ये भी पढ़ें: जेपी दलाल ने भिवानी के लिए अमेरिका से मंगवाए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स, स्वैच्छिक कोष से दिए 30 लाख रुपये
ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण कार्य बड़ी तेजी से चल रहा है और माना जा रहा है की आने वाले 10 से 15 दिनों में ये प्लांट बनकर तैयार हो जाएगा. इस प्लांट में 1 हजार लीटर प्रति मिनट के हिसाब से ऑक्सीजन तैयार की जाएगी. इस ऑक्सीजन प्लांट के बनने से जिले के कोरोना पीड़ित लोगों की समस्या काफी हद दूर हो जाएगी.
इस बारे में सिरसा के नागरिक अस्पताल के सीएमओ डॉ. मुनीश बंसल ने जानकारी देते हुए कहा कि ऑक्सीजन की किल्लत को दूर करने के लिए शहर में आस्ट्रेलिया के एक एनआरआई की क्लीन मैक्स कंपनी प्लांट लगाएगी. उन्होंने बताया कि सिरसा में ऑक्सीजन का कोटा करीब साढ़े सात मीट्रिक टन प्रतिदिन है और इन दिनों मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद ऑक्सीजन की जरूरत और बढ़ने लगी है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा की सड़कों पर भटकता रहा गुजरात से आया ऑक्सीजन कंटेनर, ना पुलिस की मदद मिली, ना लोगों ने बताया रास्ता
ऐसे में डीसी प्रदीप कुमार ने प्रदेश सरकार के एसीएस पीके दास के माध्यम से सोलर सिस्टम लगाने वाली ऑस्ट्रेलियन एनआरआई की क्लीन मैक्स कंपनी से बातचीत की है और उन्होंने सिरसा में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की हामी भर दी है. डॉ. मुनीश बंसल ने बताया कि डीसी प्रदीप कुमार ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से बैठक कर प्रस्ताव तैयार करवाया है और इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग ने मुख्यालय को भी रिपोर्ट भेज दी है.
ये भी पढ़ें: पानीपत के इस अस्पताल में ऑक्सीजन टैंकर से महिलाओं ने की रीफिलिंग पाइप चोरी, CCTV फुटेज देख कर रह जाएंगे हैरान
जानकारी के अनुसार कंपनी अगले दस दिनों में ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए सिरसा में मशीनरी भेज देगी, इसके बाद मशीनरी को स्थापित करने में दो दिन का समय लगेगा. इस प्रोजेक्ट पर करीब 90 लाख रुपये का खर्च आएगा जो कि एजेंसी खुद ही वहन करेगी.