ETV Bharat / state

किसानों पर बारिश की मार, सिरसा में माइनर टूटने से जलमग्न हुए खेत - मानइर टूटने से खेत में भरा पानी सिरसा

सिरसा के मोचीवाली गांव में माइनर टूटने से कई एकड़ में फैली फसल जलमग्न हो गई. किसानों ने अब सरकार से मुआवजे की मांग की है.

overflow minor broken in sirsa
सिरसा में माइनर टूटने से जलमग्न हुए खेत
author img

By

Published : Dec 14, 2019, 3:33 PM IST

सिरसा: हरियाणा में बारिश ने जहां ठंड बढ़ा दी है तो वहीं दूसरी तरफ बारिश की वजह से किसानों को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है. ताजा मामला सिरसा के मोचिवाली गांव से सामने आया है. जहां पानी ओवर फ्लो होने की वजह से माइनर टूट गई. जिससे करीब तीस एकड़ गेहूं और सरसो की फसल जलमग्न हो गई.

माइनर टूटने से खेत हुए जलमग्न
किसानों ने माइनर टूटने की सूचना कैनाल गार्ड को फोन कर दी. जिसके बाद जेसीबी की मदद से माइनर के पानी को बंद किया गया. किसानों ने बताया कि माइनर टूटने से उन्हें काफी नुकसान हुआ है. गेहूं और सरसों की तैयार फसल डूब गई है.

मोचीवाली गांव में टूटी मानइर

पहले भी टूट चुकी है माइनर
माइनर टूटने से गांव के किसान राजेंद्र जाखड़, सोहन लाल जाखड़, रामकुमार औला,रामचंद्र औला की गेहूं और सरसों की फसल पानी से प्रभावित हो गई है. किसानों ने बताया कि पिछले मंगलवार को भी माइनर टूट गई थी, लेकिन मौके पर ही स्थिति को संभाल लिया गया.

ये भी पढ़िए: भारत बचाओ रैली में मोदी सरकार पर बरसे हुड्डा, 'आज बर्बादी की कगार पर देश का किसान'

किसानों ने की भरपाई की मांग
इसके साथ ही किसानों ने आरोप लगाया कि माइनर 40 साल पुराना है. पिछले साल भी माइनर टूटने से दरारें आ गई थी, लेकिन उन दरारों को ठीक नहीं किया गया. जिसका नतीजा ये हुआ कि बारिश की वजह से माइनर दोबारा टूट गई. वहीं किसानों ने सरकार से नुकसान की भरपाई की मांग की है.

सिरसा: हरियाणा में बारिश ने जहां ठंड बढ़ा दी है तो वहीं दूसरी तरफ बारिश की वजह से किसानों को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है. ताजा मामला सिरसा के मोचिवाली गांव से सामने आया है. जहां पानी ओवर फ्लो होने की वजह से माइनर टूट गई. जिससे करीब तीस एकड़ गेहूं और सरसो की फसल जलमग्न हो गई.

माइनर टूटने से खेत हुए जलमग्न
किसानों ने माइनर टूटने की सूचना कैनाल गार्ड को फोन कर दी. जिसके बाद जेसीबी की मदद से माइनर के पानी को बंद किया गया. किसानों ने बताया कि माइनर टूटने से उन्हें काफी नुकसान हुआ है. गेहूं और सरसों की तैयार फसल डूब गई है.

मोचीवाली गांव में टूटी मानइर

पहले भी टूट चुकी है माइनर
माइनर टूटने से गांव के किसान राजेंद्र जाखड़, सोहन लाल जाखड़, रामकुमार औला,रामचंद्र औला की गेहूं और सरसों की फसल पानी से प्रभावित हो गई है. किसानों ने बताया कि पिछले मंगलवार को भी माइनर टूट गई थी, लेकिन मौके पर ही स्थिति को संभाल लिया गया.

ये भी पढ़िए: भारत बचाओ रैली में मोदी सरकार पर बरसे हुड्डा, 'आज बर्बादी की कगार पर देश का किसान'

किसानों ने की भरपाई की मांग
इसके साथ ही किसानों ने आरोप लगाया कि माइनर 40 साल पुराना है. पिछले साल भी माइनर टूटने से दरारें आ गई थी, लेकिन उन दरारों को ठीक नहीं किया गया. जिसका नतीजा ये हुआ कि बारिश की वजह से माइनर दोबारा टूट गई. वहीं किसानों ने सरकार से नुकसान की भरपाई की मांग की है.

Intro:एंकर - सिरसा के गांव मोचिवाली में आज पानी ओवर फ्लो होने से माइनर टूट गया , जिससे करीब तीस एकड़ गेहु और सरसो की फसल जलमग्न हो गई। जिसके बाद अब किसानों को उनकी फसल बर्बाद होने की चिंता सता रही है । मौके पर पहुंचे किसानों ने कैनाल गार्ड को फोन किया और माइनर के पानी को बंद करवाया। माइनर में करीब पांच फीट की दरार आ गई थी। जिसे केनाल गार्ड ने उसी समय जेसीबी की सहायता से बंद करवाया। Body:

वीओ 1 किसानो ने बताया कि माईनर टूट गई है जिससे उनकी गेहूं और सरसों की फसल डूब गई है । उन्होंने कहा कि उसका सारा खेत पानी से भरा हुआ है। वह तुरंत मौके पर पहुंच स्थिति को देख कैनाल गार्ड रमेश मईया को फोन पर सूचित किया। रमेश मईया उसी समय माइनर का हेड बंद कर दिया। माइनर टूटने से करीब पांच फीट दरार आ गई थी। रमेश मईया ने उसी समय जेसीबी की सहायता से माइनर की दरारें बंद करवा दी। माइनर टूटने पर किसान राजेंद्र जाखड़, सोहन लाल जाखड़, रामकुमार औला,रामचंद्र औला की गेहूं व सरसों की फसल पानी से प्रभावित हो गई। किसान रामकुमार व राजेंद्र जाखड़ ने बताया कि पिछले सप्ताह मंगलवार को भी माइनर टूट गया था लेकिन मौके पर स्थिति को संभाल लिया। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष भी माईनर ओवरफ्लो होने से तीन जगह पर दरारे आ गई थी। स्थानीय किसानों ने आरोप लगाया कि माईनर काफी पुराना व खस्ताहाल हो चुका है जिससे बार-बार टूट जाने से फसलों को भारी नुकसान हो रहा है। किसानों ने बताया कि यह माइनर करीब 40 साल पुराना है। गांव की तरफ से माईनर को दोबारा निर्माण करवाने की कई बार मांग की गई है।

बाइट सोहन लाल जाखड़, रामकुमार किसान।

Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.