सिरसा: पहाड़ों पर जारी बर्फबारी से मैदानी इलाकों में सर्दी ने लोगों की आफत कर रखी है. मौसम विभाग ने बताया है कि सिरसा में पिछले 1 हफ्ते से लगातार शीतलहर और कोहरा छाया हुआ है. वहीं विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिन और कोहरा देखने को मिल सकता है.
वहीं कोहरे के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि पिछले साल के मुकाबले इस बार ज्यादा सर्दी और कोहरा पड़ रहा है. लोगों ने बताया कि मौसम में इस तरह के परिवर्तन पेड़ों की लगातार हो रही कटाई की वजह से हो रहा है. लोगों का कहना है कि इस तरह की सर्दी से अब लोग बीमार होते जा रहे हैं. क्योंकि लोगों को सर्दी को सहन करने की अदत नहीं है.
मौसम में हो रही है लगातार गिरावट
सोमवार सुबह सिरसा का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री दर्ज किया गया. सर्दी के साथ-साथ घना कोहरा सड़कों और पार्कों में छाया हुआ है. सर्दी से बचाव के लिए काफी कम संख्या में लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं. लोगों का कहना है कि कोहरे के कारण वाहन चलाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें:ईटीवी भारत की मुहिम को समाजसेवी और नेताओं ने सराहा, युवाओं से की नशा ना करने की अपील