सिरसा: पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला जेल से पैरोल के बाद लगातार प्रदेश के दौरे पर हैं. वे हर रोज लोगों से मिल रहे हैं. ओम प्रकाश चौटाला पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए सिरसा पहुंचे. जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया.
'5 साल नहीं चलेगी सरकार'
उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार से आम आदमी निराश है, सरकार की नीतियां जनविरोधी हैं. इन्हीं जनविरोधी नीतियों को लेकर कार्यकर्ता जनता के बीच जाएं. ये सरकार 5 साल तक चलने वाली नहीं है. प्रदेश में जनआंदोलन खड़ा किया जाएगा और इसी जनांदोलन से अगली सरकार के गठन की भूमिका तैयार होगी.
जेल नियमों का उल्लंघन कर रही सरकार
ओपी चौटाला ने स्वयं के जेल में होने के लिए सरकार की आलोचना की और कहा कि सरकार जेल नियमों का उल्लंघन कर रही है, उनकी आयु 85 साल है और वे दिव्यांग हैं, बावजूद इसके उन्हें रिहा नहीं किया जा रहा है. इनेलो का कार्यकर्ता मजबूत हैं और वो मजबूती के साथ ही लोगों के बीच में जाएं और पार्टी की नीतियों को पहुंचाने का काम करें.
ये भी पढे़ं:- 20 से 21 जनवरी तक होगा हरियाणा विधानसभा का विशेष सत्र, कैबिनेट की बैठक में लिया गया फैसला
लोगों के बीच जाएं कार्यकर्ता
ओम प्रकाश चौटाला सिरसा में अपने आवास पर कार्यकर्ता बैठक को संबोधित कर रहे थे, उन्होंने कहा कि किसान ही अर्थव्यवस्था का मुख्य आधार है, किसान खुश होगा तो देश भी खुशहाल होगा. बीजेपी सरकार ने किसानों की खुशहाली के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया. सरकार ने किसान को परेशान किया है. किसान को उसकी फसल का उचित मूल्य भी नहीं मिल रहा है.