ETV Bharat / state

सिरसा मंडी में तीन दिनों से फसल लेकर घूम रहे किसान, नहीं हो रही खरीद - सिरसा अनाज मंडी आढ़ती हड़ताल

सिरसा अनाज मंडी में पिछले तीन दिनों से किसान अपनी गेंहू की फसल को लेकर परेशान हैं. सरकार व आढ़तियों के बीच चल रही अनबन के कारण फसल की खरीद नहीं हो रही, ऐसे में फसल बाहर ही पड़ी है.

sirsa anaj mandi aadhti strike
sirsa anaj mandi aadhti strike
author img

By

Published : Apr 9, 2021, 6:38 PM IST

सिरसा: एक अप्रैल से प्रदेश की मंडियों में गेहूं व सरसों की सरकारी फसल खरीद शुरू हो गई है. वहीं सिरसा में किसानों द्वारा 5 अप्रैल से गेहूं की फसल मंडी में लाई जा रही है, लेकिन सरकार व आढ़तियों के बीच चल रही अनबन के कारण पिछले 3-4 दिनों से गेहूं की फसल की खरीद नहीं हो रही है.

खरीद ना होने की वजह से गेहूं की तुलाई भी शुरू नहीं हुई है. तीन दिनों से मंडी में पड़ी गेहूं की फसल को लेकर किसान परेशान हो रहे हैं. मंडी में फसल लेकर आए किसान ने बताया कि हमें तीन दिन हो गए फसल को मंडी में लाए, लेकिन पिछले 3 दिनों से हमारी फसल बिना छत के सड़क पर पड़ी है.

सिरसा मंडी में तीन दिनों से फसल लेकर घूम रहे किसान, नहीं हो रही खरीद

ये भी पढ़ें- भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने किया सोनीपत अनाज मंडियों का दौरा, बोले- सरकार किसानों को कर रही परेशान

अब ऐसी स्थिति में यदि बारिश आ जाती है तो हमारी सारी फसल भीग जाएगी. जिसका हमें भारी नुकसान होगा. वहीं दूसरे किसान ने बताया कि पिछले तीन दिनों से फसल सड़क पर पड़ी है, ना तो कोई आढ़ती आया है और ना ही सरकार का कोई कर्मचारी. उन्होंने बताया कि आज मंडी में हड़ताल है, सरकार और आढ़तियों के आपसी अनबन के कारण हमारी फसल रोड पर पड़ी है.

किसानों ने बताया कि मंडी में साफ सफाई व पानी की व्यवस्था भी नहीं है. पिछले तीन दिनों से फसल लेकर आए हुए हैं, अब हम हमारी ये फसल संभालेंगे या खेतों में जाकर फसल कटाई करेंगे. आढ़तियों की कोई चल नहीं रही है और सरकार हमारी तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही, ऐसे में किसान क्या करें.

ये भी पढ़ें- करनाल में करीब 52 हजार मीट्रिक टन गेहूं की हुई आवक, जानें सरकारी एजेंसियों ने कितना किया उठान

सिरसा: एक अप्रैल से प्रदेश की मंडियों में गेहूं व सरसों की सरकारी फसल खरीद शुरू हो गई है. वहीं सिरसा में किसानों द्वारा 5 अप्रैल से गेहूं की फसल मंडी में लाई जा रही है, लेकिन सरकार व आढ़तियों के बीच चल रही अनबन के कारण पिछले 3-4 दिनों से गेहूं की फसल की खरीद नहीं हो रही है.

खरीद ना होने की वजह से गेहूं की तुलाई भी शुरू नहीं हुई है. तीन दिनों से मंडी में पड़ी गेहूं की फसल को लेकर किसान परेशान हो रहे हैं. मंडी में फसल लेकर आए किसान ने बताया कि हमें तीन दिन हो गए फसल को मंडी में लाए, लेकिन पिछले 3 दिनों से हमारी फसल बिना छत के सड़क पर पड़ी है.

सिरसा मंडी में तीन दिनों से फसल लेकर घूम रहे किसान, नहीं हो रही खरीद

ये भी पढ़ें- भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने किया सोनीपत अनाज मंडियों का दौरा, बोले- सरकार किसानों को कर रही परेशान

अब ऐसी स्थिति में यदि बारिश आ जाती है तो हमारी सारी फसल भीग जाएगी. जिसका हमें भारी नुकसान होगा. वहीं दूसरे किसान ने बताया कि पिछले तीन दिनों से फसल सड़क पर पड़ी है, ना तो कोई आढ़ती आया है और ना ही सरकार का कोई कर्मचारी. उन्होंने बताया कि आज मंडी में हड़ताल है, सरकार और आढ़तियों के आपसी अनबन के कारण हमारी फसल रोड पर पड़ी है.

किसानों ने बताया कि मंडी में साफ सफाई व पानी की व्यवस्था भी नहीं है. पिछले तीन दिनों से फसल लेकर आए हुए हैं, अब हम हमारी ये फसल संभालेंगे या खेतों में जाकर फसल कटाई करेंगे. आढ़तियों की कोई चल नहीं रही है और सरकार हमारी तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही, ऐसे में किसान क्या करें.

ये भी पढ़ें- करनाल में करीब 52 हजार मीट्रिक टन गेहूं की हुई आवक, जानें सरकारी एजेंसियों ने कितना किया उठान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.