सिरसाः रविवार को सिरसा शिक्षा विभाग द्वारा राष्ट्रीय मींस कम मेरिट छात्रवृत्ति यानी एनएमएमएस परीक्षा का आयोजन किया गया. परीक्षा में 107 सीटों के लिए 3,172 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था. खैरपुर स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सहित कुल 14 केन्द्रों पर ये परीक्षा हुई.
मिलेंगे 48 हजार रुपये
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा में चयनित छात्रों को 9वीं से 12वीं तक की पढ़ाई के दौरान प्रतिवर्ष 12 हजार रुपये की सहायता दी जाएगी. चार वर्षों में छात्रों को 48 हजार रुपये मिलेंगे. परीक्षा को नकल रहित सम्पन्न करवाने के लिए शिक्षा बोर्ड और जिला शिक्षा अधिकारी के उड़नदस्तों ने परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं की जांच की.
चयनित छात्रों को मिलेगी छात्रवृत्ति
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खैरपुर की प्राचार्या और परीक्षा केन्द्र अधीक्षक कुलदीप कौर ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्वक हुई है. उनके सेंटर में 136 बच्चों ने परीक्षा दी है, जबकि कुछ बच्चे गैरहाजिर भी रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में आठवीं तक के बच्चे शामिल हो सकते हैं. चयनित छात्रों को छात्रवृत्ति मिलेगी.
ये भी पढ़ेंः अटल भूजल योजना के तहत किया जाएगा पानी का उचित प्रबंधन: जेपी दलाल
कोविड 19 गाइडलाइन की पालना
कुलदीप कौर ने बताया कि परीक्षा के दौरान परीक्षा केन्द्रों पर कोविड-19 के सभी नियमों की पालना सुनिश्चित की गई. सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के लिए एक कमरे में 18 विद्यार्थियों को बैठाया गया है. सभी के लिए मास्क पहनना भी अनिवार्य किया गया है.