सिरसा: जिले में लॉकडाउन लगने से पहले तक 87 लाख 67 हजार 247 क्विंटल गेहूं की आवक हो चुकी है और आने वाले कुछ दिनों में करीब 12 लाख क्विंटल गेहूं की आवक होने की उम्मीद है. मार्केट कमेटी के जिला विपणन अधिकारी चरण सिंह गिल ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार ने सिरसा जिला के सभी किसानों की गेहूं की खरीद करने के निर्देश दिए हैं. हालांकि अभी लॉकडाउन के कारण गेहूं की खरीद नहीं हो रही.
ये भी पढ़ें- पुलिस ने जिस गोदाम पर छापा मारा चोरों ने उसी में लगाई सेंध, जानें पूरा मामला
उन्होंने कहा कि पिछले साल 1 करोड़ 1 लाख क्विंटल गेहूं की खरीद हुई थी लेकिन इस बार पिछले आंकड़े से कम ही गेहूं की खरीद होने की उम्मीद है. मार्केट कमेटी प्रशासन ने जल्द ही गेहूं के उठान में तेजी लाने का दावा भी किया है.
जिला विपणन अधिकारी चरण सिंह गिल ने कहा कि अब तक 87 लाख 67 हजार 247 क्विंटल गेहूं की खरीद हुई है और आने वाले दिनों में ही गेहूं की खरीद की जाएगी. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से आगे भी गेहूं की खरीद जारी रखने के निर्देश दिए गए है.
उन्होंने कहा कि पिछले दिनों गेहूं के उठान का कार्य धीमी गति से चल रहा था लेकिन अब उठान में तेजी लाई गई है. अब तक 54 लाख 10 हजार 124 क्विंटल गेहूं का उठान हो चुका है लेकिन अभी भी 30 लाख क्विंटल गेहूं का उठान किया जाना है.
अधिकारी ने कहा कि हरियाणा सरकार ने भी अधिकारियों को जल्द गेहूं का उठान करने के निर्देश दिए गए है. उन्होंने कहा कि मंडियों में गेहूं की खरीद को लेकर व्यापक प्रबंध किए गए है. किसानों के लिए बिजली पानी और साफ़ सफाई की उचित व्यवस्था की गई है.