सिरसा: नटार गांव में सीवर में फंसे युवक की तलाश का जिम्मा अब एनडीआरएफ ने संभाल लिया है. अब एनडीआरएफ की तरफ से रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है. एनडीआरएफ की टीम ने देर रात करीब 2 बजे मोर्चा संभाला. जिसके बाद गांव से लेकर सीवर ट्रीटमेंट प्लांट तक पढ़ने वाले 9 सीवर होल को चेक किया गया, लेकिन अभी तक कोई सफलता हासिल नहीं हुई है.
एनडीआरएफ से पहले हिसार से सेना को भी बुलाया गया था और जिला प्रशासन ने भी अपने स्तर पर युवक को ढूंढने की कोशिश की थी, लेकिन युवक का कोई सुराग हाथ नहीं लगा. जिसके बाद अब एनडीआरएफ ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया है.
युवक की तलाश के लिए 30 फुट की गहराई में बड़ी पाइप लाइन डाली गई है. जिसके जरिए युवक को ढूंढने की कोशिश की जा रही है, लेकिन इससे शहर का सीवरेज का पानी गांवों में आता है. इस पाइप का अधिकतर हिस्सा गाद से भरा हुआ है. जिसके चलते युवक की तलाश करने में परेशानी हो रही है.
ये भी पढ़िए: सिरसा: सीवर में गिरे दो युवक, आर्मी के जवानों द्वारा बचाव कार्य जारी
गौरतलब है कि नटार गांव से गुजर रही एक सीवर लाइन में बुधवार देर शाम दो युवक गिर गए थे. कड़ी मशक्कत के बाद एक युवक को तो सीवर से निकाल लिया गया, लेकिन दूसरे युवक को अब तक निकाला नहीं जा सका है.