सिरसा: गुरु नानक देव जी के 551वें प्रकाश पर्व के मौके पर शहर में रविवार को नगर कीर्तन की शुरुआत की गई थी जिसके बाद सोमवार को गुरुद्वारा चिल्ला साहिब में लंगर का आयोजन किया गया.
इस मौके पर गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान जगतार सिंह ने बताया गुरुद्वारा में गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व पर कोरोना वायरस के नियमों का ध्यान रखते हुए ध्यनजर नगर कीर्तन निकाला गया था जिसमें न तो ज्यादा वाहन थे और पहले की अपेक्षा नगर कीर्तन भी बहोत छोटा था. उन्होंने बताया कि इस बार कीर्तन में सेवादारों द्वारा मास्क और सेनेटाइजर वितरित किए गए थे.
वहीं उन्होंने किसान आंदोलन पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि जब से सिरसा में किसानों का पक्का मोर्चा लगा है तब से गुरुद्वारा कमेटी द्वारा किसानों के लिए लंगर की व्यवस्था निरन्तर करवाई जा रही है. गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान ने किसानों के आंदोलन को लेकर सरकार की कड़ी निंदा भी की.
ये भी पढ़िए: करनाल: गुरु नानक देव जी के 551 वें प्रकाश पर्व पर विशाल नगर कीर्तन का आयोजन
इस मौके पर श्रद्धालुओं ने बताया की गुरुपूर्व का उत्साह तो है ही और साथ ही किसानों पर जो सरकार द्वारा अत्याचार किया जा रहा है उसकी हम निंदा भी करते हैं. क्योंकि आज से कुछ साल पहले केरल के किसान दिल्ली पहुंचे थे लेकिन केरल के किसानों की संख्या ज्यादा न होने के कारण सरकार द्वारा उनकी आवाज़ को दबा दिया गया. लेकिन हरियाणा,पंजाब और अन्य राज्यों के किसान अब दिल्ली पहुंच रहे हैं और अब सरकार को मजबूर होना पड़ेगा और उन्हें किसानों की मांगों को मानना ही पड़ेगा.