सिरसा: जिले के गांव लकड़ावाली में 26 सितंबर को 50 वर्षीय एक बुजुर्ग की हत्या (Murder in Haryana) के मामले की गुत्थी सिरसा पुलिस ने सुलझा ली है. सिरसा पुलिस (Sirsa Police) ने इस मामले में मृतक के ही पुत्र को गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि कुछ समय पहले मृतक की अपने पुत्र के साथ खेत में पानी लगाने को लेकर काफी गहमागहमी हो गई थी. जिसके बाद आरोपी पुत्र अपने मन में अपने पिता के प्रति रंजिश पाले हुए था.
सिरसा पुलिस (Sirsa Police) के मुताबिक, 26 सितंबर को आरोपी पुत्र ने अपने पिता की तेजधार हथियार से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया. फ़िलहाल पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है. पुलिस आरोपी से हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार (Murder Weapon) को बरामद करने में जुट गई है. इस बारे में सीआईए स्टाफ प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि गांव लकड़ावाली निवासी 62 वर्षीय हरमेल सिंह की कस्सी से हत्या कर दी गई थी. पुलिस के मुताबिक हत्या हरमेल के बेटे ने ही की है.
पुलिस का कहना है कि इस संबंध में मृतक हरमेल सिंह की पत्नी जसबीर कौर के बयान पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ बडागुढा थाना में हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी. उन्होंने बताया कि इस ब्लाइंड मर्डर को सुलझाने के लिए पुलिस टीमों ने जांच कर महत्वपूर्ण सुराग जुटाए और सुरागों के आधार पर हत्या आरोपी मृतक के बेटे जगदीप सिंह पुत्र हरमेल सिंह निवासी लकड़ावाली को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस की जांच में सामने आया है कि करीब 3 माह पूर्व मृतक हरमेल सिंह व उसके बेटे जगदीप सिंह का किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था और जगदीप सिंह करीब 3 माह से घर से बाहर रहा था और इसी दौरान ट्रकों पर ड्राइवरी करता रहा. पिछले करीब 5-7 दिन से वो गांव लकड़ावाली में ही अपनी मौसी के पास ठहरा हुआ था और बीती 25 सितंबर की रात को मौका पाकर उसने घर में सो रहे अपने पिता हरमेल सिंह की कस्सी से वार करके उसकी हत्या कर दी.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में दर्दनाक वारदात: फंदे पर लटके मिले पति-पत्नी, जमीन पर पड़ी थीं तीन बच्चों की लाश