सिरसा: राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने शनिवार को पंजाब पुलिस और हरियाणा पुलिस की टीमों के साथ सिरसा से एक नार्को आतंकी रंजीत सिंह को गिरफ्तार किया है. रंजीत सिंह के कथित रूप से हिज्बुल मुजाहिदीन कमांडर रियाज नाइकू के साथ संबंध थे, जो हाल ही में जम्मू और कश्मीर में एक मुठभेड़ में मारा गया था.
सिरसा से पकड़े गए दोनों तस्कर भाई
एनआईए, अमृतसर पुलिस और हरियाणा पुलिस की संयुक्त टीमों ने मिलकर सिरसा में बड़ी छापामार कार्रवाई की. पुलिस की टीमों ने कार्रवाई के दौरान 532 किलोग्राम हेरोइन तस्करी के मामले में कुख्यात तस्कर रंजीत सिंह उर्फ़ चीता और उसके भाई गगन को गिरफ्तार किया. साथ ही रंजीत सिंह उर्फ चीता के सिरसा के गांव वैदवाला में रहने वाले साढू गुरमीत सिंह को भी गिरफ्तार किया है.
ये भी पढे़ंः सोनीपत शराब घोटालाः सरकार में तकरार! विज ने कहा- आबकारी विभाग और पुलिस में तालमेल नहीं
-
National Investigation Agency today along with teams of Punjab Police and Haryana Police arrested a narco-terrorist Ranjit Singh in Sirsa, Haryana. Singh allegedly had links with Hizbul Mujahideen commander Riyaz Naikoo, who was recently killed in an encounter in Jammu & Kashmir. pic.twitter.com/BNaW1zSZqo
— ANI (@ANI) May 9, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">National Investigation Agency today along with teams of Punjab Police and Haryana Police arrested a narco-terrorist Ranjit Singh in Sirsa, Haryana. Singh allegedly had links with Hizbul Mujahideen commander Riyaz Naikoo, who was recently killed in an encounter in Jammu & Kashmir. pic.twitter.com/BNaW1zSZqo
— ANI (@ANI) May 9, 2020National Investigation Agency today along with teams of Punjab Police and Haryana Police arrested a narco-terrorist Ranjit Singh in Sirsa, Haryana. Singh allegedly had links with Hizbul Mujahideen commander Riyaz Naikoo, who was recently killed in an encounter in Jammu & Kashmir. pic.twitter.com/BNaW1zSZqo
— ANI (@ANI) May 9, 2020
आतंकी रियाज नाइकू से थे संबंध
गुरमीत सिंह पर चीता को सिरसा में पनाह देने का आरोप है. उसकी आईडी पर ही रंजीत सिंह ने गांव बेगू में यह मकान किराए पर लिया था. रंजीत और उसके भाई गगन पर अंतराष्ट्रीय स्तर पर तस्करी का नेटवर्क संचालित करने का आरोप है. वहीं पुलिस का कहना है कि रंजीत उर्फ चीता के आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन से संपर्क है, साथ ही टेरर फंडिंग में भी संलिप्तता है. सिरसा के बेगू रोड पर दोनों भाई पिछले आठ महीने से परिवार सहित एक किराए के मकान में रह रहे थे. रंजीत सिंह के कथित रूप से हिज्बुल मुजाहिदीन कमांडर रियाज नाइकू के साथ संबंध थे.
पुलिस का दावा, होंगे कई खुलासे
पुलिस का दावा है कि इनकी गिरफ्तारी से कई महत्वपूर्ण और बड़े मामलों के खुलासे होंगे. इस सिलसिले में कुछ और स्थानों पर भी पुलिस ने छापे मारे हैं. छापेमारी टीम का नेतृत्व सिरसा के पुलिस अधीक्षक अरुण नेहरा कर रहे थे. इस कार्रवाई में पंजाब की अमृतसर पुलिस के डीसीपी मुखजिन्दर सिंह, एसीपी गुरबाज सिंह व अभिमन्यु राणा सहित अन्य अधिकारी शामिल थे.
ये भी पढ़ें- ग्रीन जोन महेंद्रगढ़ से-2 तो रेवाड़ी से 3 कोरोना पॉजिटिव, 376 हुई मरीजों की संख्या