सिरसा: अक्सर कई बार हमें सुनने को मिलता है कि कोई व्यक्ति किसी वारदात को अंजाम देता है और वो फरार हो जाता है. सालों साल पुलिस की तलाश जारी रहती है पर वो नहीं मिलता, लेकिन इसके साथ ही हम ये भी सुनते हैं कि कानून के हाथ बहुत लम्बे हैं. कैसे भी करके आरोपी एक न एक दिन कानून के हत्थे चढ़ जाता है. ऐसा ही एक मामला सिरसा में भी सामने आया है. यहां एक मोस्टवांटेड को 21 साल बाद गिरफ्तार किया गया है.
जानें क्या था पूरा मामला
दरअसल, सिरसा के गांव चौटाला में एक व्यक्ति की हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी आहला राम को पुलिस 21 साल बाद गिरफ्तार कर पाई है. वर्ष 2000 से हत्या के मामले में फरार आहला राम 21 सालों से फरार चल रहा था जो कि गुप्त सूचना के आधार पर जिला हनुमानगढ़ के सादुलशहर से मंगलवार को पकड़ा गया है.
ये भी पढ़ें- प्रेमिका के पति की हत्या कर हो गया था अंडरग्राउंड, पुलिस ने 9 साल बाद आरोपी को किया गिरफ्तार
सदर थाना प्रभारी एसआई देवी लाल ने बताया कि ओम प्रकाश पुत्र गोविंद राम निवासी चौटाला गांव की शिकायत पर 16 मई 2000 को आरोपी के खिलाफ थाना सदर डबवाली में हत्या का केस दर्ज किया गया था. 23 फरवरी 2001 को कोर्ट ने आरोपी आहला राम को मोस्ट वांटेड करार दे दिया था.
10 हजार रुपये का ईनाम किया गया था घोषित
पुलिस ने आरोपी पर 10 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया हुआ था. 21 वर्षों तक आरोपी पुलिस गिरफ्त से बचता रहा. गत दिवस गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को सादुलशहर जिला हनुमानगढ़ से काबू कर लिया है. आरोपी को कोर्ट में पेश कर दिया गया है. जहां उसे दो दिन के लिए पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा पुलिस को देखकर बदमाश ने खुद को मारी गोली, दूसरे ने लगाई फ्लैट से छलांग, तीसरे ने किया सरेंडर