सिरसा: सीआईए सिरसा पुलिस ने पिछले पांच साल से फरार चल रहे मोस्ट वांटेड तस्कर लाभ सिंह उर्फ लाभा पुत्र सुखमंदर सिंह निवासी जंडवाला जाटान को गिरफ्तार कर लिया है.
सीआईए सिरसा प्रभारी इस्पेक्टर नरेश कुमार ने बताया कि सीआईए सिरसा की एक टीम सहायक उप निरीक्षक दीपक कुमार के नेतृत्व में चेकिंग के दौरान पुलिस टीम को सूचना मिली की मोस्ट वांटेड अफीम तस्कर लाभ सिंह कालांवाली से डबवाली रोड पर स्थित रोज गार्डन में एक विवाह समारोह में गया है. सीआईए प्रभारी ने बताया कि खबर मिलते ही पुलिस टीम वहां पहुंच कर तुरंत कारवाई करते हुए आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया हैं.
उन्होने बताया कि लाभ सिंह के खिलाफ दिनांक 5 मई 2015 को नारकोटिक सेल चंडीगढ़ की टीम ने 36 किलो 150 ग्राम अफीम मामले में मादक पदार्थ अधिनिय के तहत थाना एनसीबी चंडीगढ़ में मामला दर्ज किया था. इस मामलें में लाभ सिंह उर्फ लाभा घटना के समय से ही फरार चल रहा था.
ये भी पढ़ें:फीस वसूली और बढ़ोत्तरी के मामले में HC ने सरकार को लगाई फटकार
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आज गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा .उसके बाद उसे पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया जाएगा. और रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से नशे के नेटवर्क से जुड़े अन्य तस्करों के बारे में पूछताछ की जाएगी.