सिरसा: विधायक दिलराज सिंह भूंदड़ बिना किसी की अनुमति के सिरसा में अपनी गाड़ी में सवार होकर आए थे. सिरसा पहुंचते ही विधायक की गाड़ी को हुडा चौक पर पुलिस ने रुकवा लिया.
विधायक के सरकारी गनमैन ने नीचे उतरकर पुलिस कर्मियों को बताया कि भीतर एमएलए दिलराज सिंह भूंदड़ हैं, जो खुद गाड़ी चला रहे हैं.
हालांकि मौके पर मौजूद डीएसपी दिनेश कुमार ने पहले चालान काटने की बात कही,लेकिन विधायक के रिक्वेस्ट करने पर उनका चालान नहीं काटा गया.लेकिन उन्हें अनुमति न होने के चलते वापस लौटा दिया गया.
ये भी पढ़ेंः- KMP एक्सप्रेस-वे पर प्रवासी मजदूरों को ट्रक ने कुचला, 5 की मौत
डीएसपी दिनेश कुमार ने बताया कि कोरोना को लेकर प्रशासन के सख्त आदेश हैं कि बिना परमिशन के किसी भी बाहरी व्यक्ति को सिरसा में एंट्री न दिया जाए.
उन्होंने कहा कि एक वीआईपी गाड़ी आई थी जिसमें सवार व्यक्ति खुद को पंजाब का एमएलए बता रहे थे लेकिन उनके पास कोई परमिशन ना होने के वजह से उनको वापस भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि कानून सबके लिए एक है और सिरसा पुलिस इसका सख्ती से पालन कर रही है.
ये भी पढ़ें- प्रवासी मजदूरों पर लॉकडाउन की मारः कुंडली में रोते हुए प्रवासियों ने कहा 'हमें भिजवा दो हमारे घर'