ETV Bharat / state

LOCKDOWN में फंसे सिरसा से 730 यूपी के मजदूरों की हुई घर वापसी - Sirsa Migrant laborers sent home

लॉकडाउन में फंसे मजदूरों को प्रदेश सरकार पूरी सुविधा के साथ घर भेज रही है. सिरसा से बुधवार सुबह 730 प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजा गया है. इन सारे मजदूरों को यूपी के बुलंदशहर के लिए रवाना किया गया है.

Migrant laborers sent home from Sirsa
Migrant laborers sent home from Sirsa
author img

By

Published : May 13, 2020, 4:59 PM IST

सिरसा: लॉकडाउन के दौरान फंसे प्रवासी मजदूरों को अब उनके घर भेजा जा रहा है. अपने घर जाने के इच्छुक करीब 730 मजदूरों को जिला प्रशासन द्वारा सिरसा के सिकंदरपुर गांव से सभी उनके घर रवाना किया गया. सबसे पहले बसों को सैनिटाइज किया और प्रवासी मजदूरों की स्क्रीनिंग की गई.

इसके बाद रोडवेज की 25 बसों से इन्हें उत्तर प्रदेश भेजा गया. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने पर विशेष ध्यान दिया गया और हर बस में 33 प्रवासी मजदूरों को ही बैठाया गया. सभी बसों के साथ एक-एक पुलिस कर्मचारी को भी भेजा गया है. इन मजदूरों को बसों द्वारा यूपी के बुलन्दशहर तक भेजा जा रहा है, जहां से इन्हें आगे यूपी सरकार द्वारा उनके घरों तक पहुंचाया जाएगा.

ये भी जानें-केंद्र के आर्थिक पैकेज पर कृषि एवं उद्योग नीति के विशेषज्ञों से ईटीवी भारत की खास बातचीत

डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि हरियाणा रोडवेज की तरफ से 25 बसों को यहां से रवाना किया गया है और बुलंदशहर में जाकर इन सभी को छोड़ा जाएगा. उसके बाद सभी अपने-अपने घरों तक उत्तर प्रदेश की बसों द्वारा उन्हें पहुंचाया जाएगा. यहां से इनको खाने पीने की व्यवस्था सहित मास्क देकर भेजा गया है.

इसके बाद भी अगर कोई भी प्रवासी मजदूर अपने घर जाने का इच्छुक होगा तो उसे भी भेजा जाएगा. उन्होंने बताया कि अब तक लगभग 10,000 के करीब प्रवासी मजदूरों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवा रखा है. कुछ पहले ट्रेनों के द्वारा तो कई अपने अपने साधनों द्वारा प्रवासी मजदूर अपने घरों तक पहुंच चुके हैं.

सिरसा: लॉकडाउन के दौरान फंसे प्रवासी मजदूरों को अब उनके घर भेजा जा रहा है. अपने घर जाने के इच्छुक करीब 730 मजदूरों को जिला प्रशासन द्वारा सिरसा के सिकंदरपुर गांव से सभी उनके घर रवाना किया गया. सबसे पहले बसों को सैनिटाइज किया और प्रवासी मजदूरों की स्क्रीनिंग की गई.

इसके बाद रोडवेज की 25 बसों से इन्हें उत्तर प्रदेश भेजा गया. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने पर विशेष ध्यान दिया गया और हर बस में 33 प्रवासी मजदूरों को ही बैठाया गया. सभी बसों के साथ एक-एक पुलिस कर्मचारी को भी भेजा गया है. इन मजदूरों को बसों द्वारा यूपी के बुलन्दशहर तक भेजा जा रहा है, जहां से इन्हें आगे यूपी सरकार द्वारा उनके घरों तक पहुंचाया जाएगा.

ये भी जानें-केंद्र के आर्थिक पैकेज पर कृषि एवं उद्योग नीति के विशेषज्ञों से ईटीवी भारत की खास बातचीत

डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि हरियाणा रोडवेज की तरफ से 25 बसों को यहां से रवाना किया गया है और बुलंदशहर में जाकर इन सभी को छोड़ा जाएगा. उसके बाद सभी अपने-अपने घरों तक उत्तर प्रदेश की बसों द्वारा उन्हें पहुंचाया जाएगा. यहां से इनको खाने पीने की व्यवस्था सहित मास्क देकर भेजा गया है.

इसके बाद भी अगर कोई भी प्रवासी मजदूर अपने घर जाने का इच्छुक होगा तो उसे भी भेजा जाएगा. उन्होंने बताया कि अब तक लगभग 10,000 के करीब प्रवासी मजदूरों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवा रखा है. कुछ पहले ट्रेनों के द्वारा तो कई अपने अपने साधनों द्वारा प्रवासी मजदूर अपने घरों तक पहुंच चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.