सिरसा: जिले में लॉकडाउन का असर देखने को मिल रहा है. सिरसा में जगह-जगह पुलिस के नाके लगाए गए हैं और भारी पुलिसबल तैनात किया गया है. पुलिस हर चौक-चौराहे पर सख्ती से पहरा दे रही है.
वहीं, सिरसा में सफाई कर्मचारी भी सुबह से शाम तक सिरसा शहर की साफ-सफाई में लगे हुए हैं. इसी को देखते हुए एक व्यक्ति ने भी पुलिस और सफाई कर्मचारियों को खाना सप्लाई करते हुए फल बांटे.
मीडिया से बात करते हुए स्थानीय निवासी रणवीर सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए सरकार ने पूरे हरियाणा को लॉकडाउन घोषित किया हुआ है. जिसको लेकर पुलिस कर्मियों को शहर के सभी नाकों पर तैनात किया गया है.
ये भी पढ़ें- LOCKDOWN: गोहाना नई सब्जी मंडी से हटाया गया अतिक्रमण
रणवीर सिंह ने कहा कि पुलिस और सफाई कर्मचारी इस महामारी के वक्त अपने सेवाएं दे रहे हैं. ऐसे में उनका खयाल रखना बेहद जरूरी है. इसी को देखते हुए उन्होंने ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों और सफाई कर्मचारियों फल बांटे हैं.
साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि जिस तरह पुलिस और सफाई कर्मचारी कोरोना वायरस से बचाव के लिए उनकी सेवा में लगे हुए हैं. सिरसा के लोग भी उनकी सहायता करें और अपने घरों में ही रहें.