सिरसा: शहर के चौटाला रोड स्थित मणप्पुरम गोल्ड लोन की ब्रांच में टॉयलेट कमोड के नीचे से सोने के आभूषणों के पैकेट मिले हैं. जिसकी सूचना पुलिस को दी गई है. बता दें कि इसी ब्रांच से पिछले हफ्ते करीब आधा किलोग्राम सोने के आभूषण चोरी हो गए थे और इस बारे में बीती 9 अप्रैल को एरिया मैनेजर की शिकायत पर ब्रांच मैनेजर सहित तीन कर्मचारियों पर केस दर्ज भी किया जा चुका है.
मणिपुरम गोल्ड लोन की स्थानीय शाखा में पिछले पखवाड़े हुई चोरी के बाद स्टाफ और पुलिस मामले की पड़ताल में जुटा ही था कि अब गायब हुए पैकेट सहित सभी आभूषण बैंक शाखा के टॉयलेट सीट के नीचे रखे हुए मिले हैं. स्टाफ को इस प्रकार ऑफिस की ही टॉयलेट में करीब आधा किलो सोने के आभूषण रखे मिलने से मामले में नया मोड़ आ गया है.
ये भी पढ़िए: चोर चौकीदार की गजब कहानी: बैंक से 4 करोड़ चोरी करके शादी की वेबसाइट पर ढूंढ रहा था लड़की, तब मिला पुलिस को सुराग
बता दें, एरिया मैनेजर परस राम ने शहर थाना में दी शिकायत में ब्रांच में लॉकर की चाबी रखने वाले और लोन देने वाले कर्मचारियों पर गबन का आरोप लगाया था, जिसमें एरिया मैनेजर ने सोने की कीमत लगभग 25 लाख रुपये आंकी थी. इसमें पुलिस ने ब्रांच मैनेजर जसपाल निवासी पलवल हाल डबवाली, असिस्टेंट ब्रांच मैनेजर संदीप और जूनियर असिस्टेंट जसपाल निवासी सुखेरा खेड़ा के खिलाफ मामला दर्ज किया था.