सिरसा: लॉकडाउन के दौरान सिरसा में कई संस्थाएं मानवता की सेवा में लगी हुई हैं. वे इस आफत की घड़ी में लोगों की सहायता कर रहे हैं. जहां एक तरफ कुछ समाजसेवी गरीब लोगों और मजदूरों को भोजन और राशन बांटने में लगे हुए हैं, तो वहीं कुछ लोग पुलिस प्रशासन के कामों में सहयोग कर रहे हैं.
लोग खुद ही एहतियात के तौर पर अपने गली मोहल्ले को सील कर रहे हैं. इतना ही नहीं लोग पुलिसकर्मियों को ग्लूकोस के पैकेट बांट रहे हैं. लॉकडाउन में योद्धा की तरह काम कर रहे स्वास्थ्य विभाग को सिरसा के लॉर्ड शिवा कॉलेज ने 50 पीपीई किट दी हैं. कॉलेज के प्रिंसिपल जितेंद्र सिंह ने सीएमओ डॉ. सुरेंद्र को पीपीई किट सौंपी दी है. पीपीई किट कोरोना वायरस पीड़ित से बचाव के लिए डॉक्टरों के लिए काफी मददगार साबित होगी.
ये भी जानें- लॉकडाउन के बीच यमुनानगर का वातावरण हुआ HAPPY, देखिए शहर का शानदार नजारा
प्रिंसिपल जितेंद्र सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस से लड़ाई लड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी लगातार प्रयासरत है. इस दौरान उन्हें अपनी भी जान का खतरा होता है. जिससे बचाव के लिए उन्हें लॉर्ड शिवा कॉलेज की ओर से 50 पीपीई किट दी गई है.