सिरसा: टिड्डी दल ने एक बार फिर हरियाणा में प्रवेश कर लिया है. इस बार टिड्डी दल ने हरियाणा-राजस्थान बॉर्डर पर आक्रमण किया है. सिरसा बॉर्डर से महज 10 किलोमीटर की दूरी पर ही टिड्डी दल ने हमला किया है. टिड्डी दल के आते ही कृषि विभाग ने अपने अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं.
टिड्डी दल के खतरे को देख कृषि विभाग और जिला प्रशासन ने हरियाणा-राजस्थान बॉर्डर पर अधिकारियों को तैनात किया है. वहीं आस-पास के गांव के लोग भी अपने खेतों में पहुंच गए हैं. ग्रामीणों ने टिड्डियों की भगाने के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं.
चंद घंटों में सैकड़ों एकड़ फसल हो गई थी तबाह
गौरलतब है 27 जून को राजस्थान की ओर से आए टिड्डी दल ने हरियाणा में दस्तक दी थी. टिड्डियों के आने की सूचना मिलते ही किसान अपनी फसल को बचाने के लिए खेतों को और दौड़ पड़े और किसानों ने अपनी फसलों को बचाने के लिए देसी नुस्खे अपनाए. इस दौरान उन्होंने अपने खेतों में आग जलाकर धुंआ किया और थाली बजाकर शोर मचाया ताकि टिड्डियां इस ओर ना आए, लेकिन लाखों की तादाद में पहुंची टिड्डियां जिस भी खेत में बैठीं, वहां की फसल बर्बाद कर दी.
रेवाड़ी-झज्जर में भी टिड्डियों ने मचाई तबाही
रात के वक्त टिड्डी दल ने रेवाड़ी में ही डेरा डाला, क्योंकि अंधेरा होने के बाद ये दल आगे नहीं बढ़ते. सुबह होते ही इस आतंकी दल ने हरियाणा के महेंद्रगढ़, नारनौल, रेवाड़ी, झज्जर की तरफ रुख किया. करीब 10 किलोमीटर लंबा और 6 किलोमीटर चौड़े इस टिड्डी दल ने किसानों की फसलों और वनस्पति को चट कर दिया.
ये भी पढ़ें- 'टिड्डी दल से निपटने को लेकर अंबाला जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार'