ETV Bharat / state

सोनाली फोगाट की मौत पर बोले अभय चौटाला, सीबीआई जांच क्यों नहीं करवाना चाहती सरकार

इंडियन नेशनल लोकदल के नेता अभय चौटाला ने सोनाली फोगाट की हत्या मामले की जांच सीबीआई से कराने का समर्थन किया है. अभय चौटाला ने कहा कि जब दो राज्यों का मामला हो तो उसकी जांच केंद्रीय एजेंसी से करवाना ही ठीक रहता है. अगर किसी दूसरी पार्टी के नेता की मौत होती तो बीजेपी वाले सीबीआई जांच की मांग करते.

सोनाली फोगाट हत्या की जांच सीबीआई
सोनाली फोगाट हत्या की जांच सीबीआई
author img

By

Published : Aug 24, 2022, 9:08 PM IST

सिरसा: अभय चौटाला ने भाजपा नेता सोनाली फोगाट की मौत के मामले में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये दो राज्यों का मामला है. इसलिए मामले की जांच राज्य से पुलिस ठीक से नहीं कर सकती. सोनाली के हत्या की जांच सीबीआई (Sonali Phogat death case cbi demand) से करवानी चाहिए. राज्यों की पुलिस में किसी बात को लेकर तनातनी हो सकती है. इसलिए इस मामले की जांच केंद्र की एजेंसी से करवानी चाहिए. उन्होंने कहा कि सोनाली फोगाट के परिवार ने सीबीआई जांच की मांग भी की है. अभय चौटाला ने आरोप लगाया कि अगर ये अगर वो किसी दूसरी पार्टी की नेता होती तो बीजेपी के लोग तुरंत सीबीआई जांच की मांग करते.

सोनाली फोगाट गोवा के बंबोलिम क्षेत्र में एक निजी रिजॉर्ट में रुकी हुई थीं. मंगलवार सुबह उनकी मौत की खबर आई. बताया जा रहा है कि सोमवार की रात को उन्हें हार्ट की समस्या हुई थी. उन्हें नजदीकी सेंट ऐंथनी अस्पताल में ले जाया गया. अस्पताल के डॉक्टर के अनुसार उन्हें हॉस्पिटल में मृत अवस्था में लाया गया था. गोवा पुलिस ने इस मामले में अननेचुरल डेथ का केस दर्ज किया है और पुलिस होटल के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही. अभी तक उनकी मौत की वजह हार्ट अटैक मानी जा रही है.

सोनाली फोगाट की मौत पर बोले अभय चौटाला, सीबीआई जांच क्यों नहीं करवाना चाहती सरकार

इसके अलावा अभय चौटाला ने कहा कि ताऊ देवीलाल जयंती को लेकर इनेलो द्वारा फतेहाबाद में किए जा रहे सम्मान समारोह में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आएंगे. उन्होंने कहा कि 27-28 अगस्त को नीतीश कुमार दिल्ली आएंगे और उसी दिन वे दिल्ली जाकर नीतीश कुमार को कार्यक्रम में आने के लिए न्योता देंगे. अभय चौटाला ने कहा कि नीतीश कुमार से उनकी फोन पर तो कई बार बात हो चुकी है और उन्होंने कार्यक्रम में आने पर सहमति जताई है.

अभय चौटाला ने कहा कि नीतीश कुमार के अलावा फारुख अब्दुल्ला, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और थर्ड फ्रंट से जुड़े कई दिग्गज नेता इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. अभय चौटाला ने ये भी बताया कि जिस थर्ड फ्रंट की बात ओपी चौटाला ने 1 साल पहले की थी उस थर्ड फ्रंट की मुहीम को आगे बढ़ाया जाएगा. अभय चौटाला ने कहा कि मुझे विश्वास है कि जल्द ही थर्ड फ्रंट का रास्ता खुलेगा.

ये भी पढ़ें- सोनाली का पीए करता था दुष्कर्म, वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल, पुलिस कंप्लेन में भाई ने लगाये ये बड़े आरोप

सिरसा: अभय चौटाला ने भाजपा नेता सोनाली फोगाट की मौत के मामले में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये दो राज्यों का मामला है. इसलिए मामले की जांच राज्य से पुलिस ठीक से नहीं कर सकती. सोनाली के हत्या की जांच सीबीआई (Sonali Phogat death case cbi demand) से करवानी चाहिए. राज्यों की पुलिस में किसी बात को लेकर तनातनी हो सकती है. इसलिए इस मामले की जांच केंद्र की एजेंसी से करवानी चाहिए. उन्होंने कहा कि सोनाली फोगाट के परिवार ने सीबीआई जांच की मांग भी की है. अभय चौटाला ने आरोप लगाया कि अगर ये अगर वो किसी दूसरी पार्टी की नेता होती तो बीजेपी के लोग तुरंत सीबीआई जांच की मांग करते.

सोनाली फोगाट गोवा के बंबोलिम क्षेत्र में एक निजी रिजॉर्ट में रुकी हुई थीं. मंगलवार सुबह उनकी मौत की खबर आई. बताया जा रहा है कि सोमवार की रात को उन्हें हार्ट की समस्या हुई थी. उन्हें नजदीकी सेंट ऐंथनी अस्पताल में ले जाया गया. अस्पताल के डॉक्टर के अनुसार उन्हें हॉस्पिटल में मृत अवस्था में लाया गया था. गोवा पुलिस ने इस मामले में अननेचुरल डेथ का केस दर्ज किया है और पुलिस होटल के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही. अभी तक उनकी मौत की वजह हार्ट अटैक मानी जा रही है.

सोनाली फोगाट की मौत पर बोले अभय चौटाला, सीबीआई जांच क्यों नहीं करवाना चाहती सरकार

इसके अलावा अभय चौटाला ने कहा कि ताऊ देवीलाल जयंती को लेकर इनेलो द्वारा फतेहाबाद में किए जा रहे सम्मान समारोह में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आएंगे. उन्होंने कहा कि 27-28 अगस्त को नीतीश कुमार दिल्ली आएंगे और उसी दिन वे दिल्ली जाकर नीतीश कुमार को कार्यक्रम में आने के लिए न्योता देंगे. अभय चौटाला ने कहा कि नीतीश कुमार से उनकी फोन पर तो कई बार बात हो चुकी है और उन्होंने कार्यक्रम में आने पर सहमति जताई है.

अभय चौटाला ने कहा कि नीतीश कुमार के अलावा फारुख अब्दुल्ला, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और थर्ड फ्रंट से जुड़े कई दिग्गज नेता इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. अभय चौटाला ने ये भी बताया कि जिस थर्ड फ्रंट की बात ओपी चौटाला ने 1 साल पहले की थी उस थर्ड फ्रंट की मुहीम को आगे बढ़ाया जाएगा. अभय चौटाला ने कहा कि मुझे विश्वास है कि जल्द ही थर्ड फ्रंट का रास्ता खुलेगा.

ये भी पढ़ें- सोनाली का पीए करता था दुष्कर्म, वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल, पुलिस कंप्लेन में भाई ने लगाये ये बड़े आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.