सिरसा: नागरिकता संशोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर को पूरे भारत मे लागू करने के खिलाफ वामपंथी पार्टियों ने सिरसा में प्रदर्शन किया. सिरसा में वामपंथी पार्टियों के सदस्ययों ने बाजारों में केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जलूस भी निकाला.
वामपंथी नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार ने इस बिल को उनपर थोप दिया है. उन्होंने मांग की है कि केंद्र सरकार जल्द ही इस बिल को रद्द करे. मीडिया से बात करते हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सहसचिव तिलकराज, जनवादी महिला समिति की प्रधान बलबीर कौर गांधी, वामपंथी नेता रोशन सुजान ने बताया कि केंद्र सरकार ने नागरिकता संशोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर को लागु किया है जिसका सभी वामपंथी पार्टियां विरोध करती हैं.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में CAA के विरोध में प्रदर्शन, गुरुग्राम में कई किलोमीटर तक लगा लंबा जाम
उन्होंने कहा कि भारत विभिन्नताओं का देश है, लेकिन केंद्र सरकार और आरएसएस ने हिंदूवाद की विचारधारा को आगे बढ़ाया है जबकि उनको सभी धर्मों को महत्व देना चाहिए था. उन्होंने कहा कि भाजपा ने इस बिल से मुस्लिम समाज को बाहर रखा है जिसका वामपंथी विरोध करते हैं.
उन्होंने मांग की है कि केंद्र सरकार जल्द ही नागरिकता संशोधन बिल को रद्द करे. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने देश में लगातार बढ़ रही महंगाई और देश के मुद्दों से जनता का धयान भटकाने के कारण इस बिल को लागू किया है. जिसका सभी वामपंथी पार्टियां विरोध करती हैं.