सिरसा: केंद्र सरकार के कार्यकाल का एक साल पूरा हो गया है. एक साल पूरा होने पर सरकार पत्रों के जरिए अपनी उपलब्धियां गिना रही है. इसके लिए सरकार की ओर से वर्चुअल रैलियां की जा रही हैं. कोरोना काल में सरकार की ओर से की गई इन रैलियों पर हुड्डा परिवार काफी तीखे सुर में दिख रहा है. बीते कुछ दिन पहले इस मुद्दे पर राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने सरकार घेरा था, वहीं सिरसा में मीडिया से बात करते हुए पिता भूपेंद्र हुड्डा ने सरकार पर निशाना साधा है.
कोरोना रोके सरकार
नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने सरकार की वर्चुअल रैली पर सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार अपनी उपलब्धियां गिनाने की बजाए कोरोना रोकने का काम करे. प्रदेश में कोरोना के मामले रोज बढ़ रहे हैं, लेकिन सरकार अपने प्रचार का भोंपू बजाने में मस्त है. वहीं हुड्डा ने कहा कि सरकार विभागों में छंटनी करने की बजाए नौकरियां देने का काम करे. कोरोना की वजह से प्रदेश में बेरोजगारी बढ़ रही है. सरकार को जिसे रोकने का प्रयास करना चाहिए.
हुड्डा ने कहा कि सरकार किसान मित्र पोस्ट बनाने की बजाए कृषि अधिकारी नियुक्त करने चाहिए. वहीं उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में धान और शराब घोटाले लगातार जारी हैं और सरकार उन्हें रोकने में असफल रही है. वहीं हिसार में सोनाली फोगाट चप्पल कांड पर बोलते हुए हुड्डा ने कहा कि किसी को भी कानून हाथ में लेने का अधिकार नहीं है. सरकार को इस पर जल्द से जल्द करवाई करनी चाहिए थी, लेकिन अभी तक इस मामले में सरकार की ओर से कोई एक्शन नहीं लिया गया है.
ये भी पढ़ें:-धान की खेती छोड़ने वाले किसानों को मिले 25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि- किरण चौधरी
'भाजपा की नॉन परफॉर्मेंस सरकार'
हुड्डा ने तंज कसते हुए कहा कि सरकार घोटालों की तरह इसमें भी लीपापोती करने में लगी है. वहीं सरकार की ओर से चलाई जा रही योजना 'मेरा पानी-मेरी विरासत' पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार दादुपुर नलवी को बंद कर कैसे भूमिगत जल स्तर को ऊंचा लाएगी? उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा की नॉन परफॉर्मेंस सरकार है. प्रदेश में बार-बार यू-टर्न लेने वाली सरकार चल रही है.