सिरसा: जननायक जनता पार्टी ने हरियाणा में अपने मिशन 2024 का ऐलान कर दिया है. शुक्रवार को पार्टी ने सिरसा में एक बड़ी रैली का आयोजन किया. जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला ने कहा कि मिशन 2024 शुरू हो चुका है. इस मिशन के तहत अब तक 5 संसदीय क्षेत्रों के कार्यक्रम हो चुके हैं. आने वाले 100 दिनों में पार्टी बाकी लोकसभा क्षेत्रों में अपना कार्यक्रम करेगी. जननायक जनता पार्टी की ओर से शुक्रवार को अनाजमंडी में सिरसा संसदीय क्षेत्र की विशाल नवसंकल्प रैली आयोजित की गई.
राजस्थान विधानसभा चुनाव में हार पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आज बीज बोया है, कल अंकुरित भी होगा और फल भी देगा. उन्होंने कहा कि राजस्थान चुनावों में जेजेपी की चाभी राजस्थान में 19 विधानसभाओं तक पहुंची है और चुनावों में 60 हजार वोट प्राप्त किए हैं. भविष्य में पार्टी के प्रचार प्रसार को राजस्थान में तेजी से विस्तार दिया जाएगा. देश के 3 राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की पराजय पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला तंज कसते हुए कहा कि कुमारी सैलजा, भूपेंद्र सिंह हुड्डा और रणदीप सिंह सुरजेवाला को जिम्मेदारी सौंपी गई थी लेकिन तीनों राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का बेड़ा गर्क करके आ गए.
इस अवसर पर जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला ने कहा कि पार्टी शुक्रवार को अपना छठा स्थापना दिवस मनाने के साथ-साथ दोस्ती की मिसाल भी स्थापित कर रही है. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि किसान आंदोलन में सबसे ज्यादा उनकी पार्टी को निशाना बनाया गया लेकिन आज इसी पार्टी की बदौलत 2020 में प्रभावित किसानों को उनकी फसलों के नष्ट होने पर 672 करोड़ रुपए का मुआवजा दिलाया जा रहा है. 12 जिलों में बाढ़ से हुए नुकसान का सर्वे किया जा चुका है और दिसंबर में मुआवजा जारी किया जाएगा.
जेजेपी ने युवाओं को लेकर खास तौर पर ऐलान किया. उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पार्टी पूरी तरह से जनकल्याण को समर्पित है. इसलिए पार्टी ने शासन में कम प्रतिशतता होते हुए भी विकास की गति को थमने नहीं दिया. इसी कड़ी में महिलाओं के सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के मकसद से हरियाणा की पंचायतों में महिलाओं की 50 फीसदी भागेदारी दिलाने के अलावा उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए राशन डिपुओं में 33 फीसदी की भागेदारी दी गई है.
युवाओं के लिए निजी उद्योगों में 75 फीसदी नौकरियों में आरक्षण के लिए कानून बनाकर उनके भविष्य को सुधारने का प्रयास किया गया था जो अभी भी जारी है. उन्होंने कहा कि पंजाब हरियाणा उच्च न्यायालय के निर्णय के खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय में जाकर युवाओं के भविष्य के लिए पूरे दमखम से लड़ेंगे और जीत दिलाएंगे.
ये भी पढ़ें- अजय चौटाला ने बताया कौन तोड़ेगा बीजेपी-जेजेपी गठबंधन, जानिए क्या कहा
ये भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024: बीजेपी-जेजेपी गठबंधन टूटने को लेकर फिर शुरू हुई चर्चा, क्या रहेगा या टूटेगा गठबंधन?
ये भी पढ़ें- आखिर क्यों चौधरी वीरेंद्र सिंह BJP बीजेपी को JJP से गठबंधन तोड़ने की सलाह दे रहे हैं, क्या हैं इसके मायने?