सिरसा: बुधवार को जेजेपी के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने चौधरी बीरेंद्र सिंह पर पलटवार करते हुए कहा कि चुनाव एक राजनीति का अखाड़ा है. दिग्विजय चौटाला ने कहा की ये राजनीतिक अखाड़ा है. इसमें क्या है दो-दो हाथ करके देख लें. वो कहते हैं कि गठबंध होगा तो भी लड़ेंगे. नहीं होगा तो भी लड़ेंगे. इतना सीनियर होने के बावजूद ऐसी ओछी बात करना ये साबित करता है, कि वो दुष्यंत चौटाला को कंपीट नहीं कर पा रहे हैं. साथ ही दिग्विजय ने कहा कि दुष्यंत चौटाला से बराबरी ना कर पाने के कारण वो विवश हो गए हैं. हताश है नाराज हैं. वो अपनी लीडरशिप को सलाह दे रहे हैं.
दिग्विजय चौटाला ने कहा कि उन्होंने 23 मार्च को रैली रखी उसे भी रद्द कर दिया. उनके बेटे कुछ कहते हैं और उनकी पत्नी प्रेम लता कुछ कहती हैं. बीरेंद्र सिंह कुछ कहते हैं. दुष्यंत चौटाला चौधरी देवी लाल का अक्स है और उस अक्स से बीरेंद्र सिंह पूरी तरह से हार चुके हैं. गौरतलब है कि चौधरी बिरेंदर सिंह ने डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पर उचाना का विकास नहीं करवाने का आरोप लगाया था. जिसके जवाब में अब दिग्विजय चौटाला ने चौधरी बीरेंद्र सिंह को जवाब दिया है.
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर दिग्विजय ने कहा कि अबकी बार युवा सरकार को देखना चाहते हैं. विधानसभा में प्रदेश के ज्यादा से ज्यादा युवा को देखना चाहते हैं, इसके लिए चुनावी गियर लग चुका है. साथ ही उन्होंने कहा कि एक साल जनता के बीच जाएंगे. चाहे 75 परसेंट का वादा और पेंशन हम उतनी नहीं बढ़ा पाए जितनी बढ़ाने की हम सोच रहे थे. इन सभी मुद्दों के साथ जनता के बीच जाएंगे. साथ ही दिग्विजय ने ये भी कहा कि आने वाले चुनाव में वो दुष्यंत चौटाला जो कि एक साफ छवि और ठेठ हरियाणवी की छवि वाले हैं. उनके नाम पर वोट मांगेंगे. उन्होंने कहा कि जैसे केंद्र में मोदी के मुकाबले कोई नहीं है. वैसे ही हरियाणा के अंदर दुष्यंत जैसा कोई नहीं है. लोग दुष्यंत चौटाला को ही आगे देखना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें: कुरुक्षेत्र में एनआईटी के दो छात्रों की भाखड़ा नहर में डूबने से मौत