सिरसा: सिरसा के कालांवाली में एक उपभोक्ता द्वारा अपने साथियों के साथ मिल कर बिजली विभाग के जेई से मारपीट का मामला सामने आया है. आरोप है कि फैक्ट्री के लिए बिजली कनेक्शन के लिए लगाई गई फाइल में देरी होने से रोषित व्यापारी द्वारा अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर पहले तो जेई के साथ गाली गलौज कर उसे जातिसूचक गालियां दी गई. फिर बाद में उसके साथ मारपीट भी की गई. वहीं, इसके बाद पीड़ित जेई को पहले तो कालांवाली के नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया जहां से उसे सिरसा के नागरिक अस्पताल भेजा गया.
वहीं जेई की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है. जांच के आधार पर ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. विभाग के जेई कशमीर चंद ने बताया कि रोहिडांवाली में लगने वाली फैक्ट्री में बिजली का कनेक्शन लेने के लिए व्यापारी योगेश बंसल व संदीप कुमार ने फाइल अप्लाई कर रखी है. कनेक्शन की फाइल को उसने अपनी कार्रवाई करके विभाग के वरिष्ठ अभिंयता को भेजी हुई है. लेकिन वहां पर किसी कारणवश फाइल में देरी हो गई. जिस पर उसके साथ व्यापारी द्वारा गाली गलौज और मारपीट की गई.
जेई कशमीर चंद ने बताया कि वह निगम परिसर में काम कर रहे थे कि इसी बीच कनेक्शन की फाइल को लेकर दोनों उक्त व्यापारी अपने कई साथियों के साथ आए और फाइल में देरी करने के आरोप लगाते हुए उसको जातिसूचक गालियां देते हुए उसके साथ मारपीट की. हालांकि वहां पर काम कर रहे अन्य कर्मचारियों ने बीच बचाव किया. लेकिन मारपीट में जेई को शरीर के कई भागों पर गहरी चोटें पहुंची.
वहीं, उक्त घटना को लेकर जेई कशमीर चंद, विभाग के एसडीओ प्रवीण कुमार व अन्य कर्मियों को साथ लेकर थाना में शिकायत देने पहुंचे तो शहर के मौजिज लोगों ने थाना में ही दोनों पक्षों का समझौता करवाने का प्रयास किया. थाना प्रभारी रामफल की मौजूदगी में दोनों पक्षों में तकरार चल ही रही थी कि इसी दौरान पीड़ित जेई कशमीर चंद को चक्कर आ गया और वे बेसुध हो कर गिर गए. उन्हें आनन फानन में विभाग की गाड़ी में कालांवाली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल करवाया गया. जहां उसे प्राथमिक उपचार देकर सिरसा रवाना किया गया.
ये भी पढ़ें: यमुनानगर में ऑनर किलिंग! युवती के चेहरे और गर्दन पर चोट के निशान, पिता पर हत्या का आरोप
इस सबंध में विभाग के एसडीओ प्रवीण कुमार ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि शहर के व्यापारियों ने विभाग के जेई के साथ मारपीट की है. विभाग द्वारा उक्त विषय में सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं, जेई कशमीर चंद ने मांग की है कि जिन लोगों ने उसके साथ मारपीट व गाली गलौज किया है उनके खिलाफ सख्त कारवाई होनी चाहिए. वहीं, घटना को लेकर बिजली कर्मियों व बिजली कर्मी युनियनों ने भी जेई को समर्थन देते हुए हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. थाना प्रभारी रामफल ने बताया कि उक्त विषय में जेई के बयान पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.