सिरसा: 31 मार्च को बंसल कॉलोनी की 38 वर्षीय महिला और उसके दो बच्चों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद बंसल कॉलोनी को सील कर दिया गया था. साथ ही महिला के संपर्क में आए करीब 22 लोगों को टेस्ट किया गया था. जिसमें उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी.
जिसके बाद उन्हें सिरसा की जेसीडी विद्यापीठ में क्वारंटीन में रखा गया था. आज बंसल कॉलोनी के उन सभी लोगों का 14 दिन का आइसोलेशन पीरियड पूरा हो गया और आज वो सभी लोग अपने घरों को वापस चले गए. अब उन्हें 14 दिन तक होम क्वारंटीन में रखा जाएगा.
सीएमओ सुरेंद्र नैन ने बताया कि बंसल कॉलोनी में महिला के पॉजिटिव आने के बाद उसके संपर्क में आए 22 लोगों को 14 दिन के लिए अस्पताल में क्वारंटीन के लिए रखा गया था, जिनको आज वापस घर भेज दिया गया है. अब उन्हें 14 दिन और होम क्वारंटीन रखा जाएगा.
उन्होंने कहा कि 30 अप्रैल को बंसल कॉलोनी को कंटेनमेंट जॉन से बाहर कर दिया जाएगा. वहीं उन दोनो बच्चों की लगातार दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आई है, उन्हें भी अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है और उन्हें अब 14 दिन के लिए होम क्वारंटीन कर दिया गया है.