सिरसा: बैंक कर्मचारियों की दो दिन की हड़ताल के बाद बुधवार को पब्लिक सेक्टर की जनरल इंश्योरेंस कंपनियों के कर्मचारियों ने भी आंदोलन का बिगुल बजा दिया है. शहर के सर्कुलर रोड पर नेशनल इंश्योरेंस कंपनी के बाहर आज सुबह कर्मचारी एकत्रित हुए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
कर्मचारियों ने कहा कि मोदी सरकार की ज्यादती कतई बर्दाश्त नहीं होगी. इंश्योरेंस सेक्टर का निजीकरण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हम निजीकरण के विरोध में आज प्रदर्शन कर रहे हैं. सरकार बैंकों को पब्लिक सेक्टर को बेच रही है.
ये भी पढ़ें- अविश्वास प्रस्ताव पर सरकार के पक्ष में वोट डालने वाले विधायक दुड़ा राम का किसानों ने फूंका पुतला
उन्होंने कहा कि सरकार दमनकारी नीतियों पर उतर आई है, इसे हम कतई सहन नहीं करेंगे. पब्लिक सेक्टर को सरकार बेचना बंद करें अन्यथा हम सड़कों पर उतरेंगे. आज हमने एक दिन की स्ट्राइक की है. अगर समय रहते सरकार नहीं मानती तो हम अनिश्चितकालीन हड़ताल पर उतर आएंगे.
ये भी पढ़ें: सिरसा में किसानों ने दिया अल्टीमेटम, जब तक कृषि कानून वापस नहीं होते शोरूम रहेंगे बंद