सिरसा: किसानों को हरियाणा सरकार द्वारा धान, कपास की न्यूनतम समर्थन मूल्य नहीं मिलने और पराली जलाने के नाम पर किसानों पर हो रहे मुकदमों के विरोध में आज इनेलो द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया. इस प्रदर्शन का नेतृत्व इनेलो महिला विंग की प्रदेश महासचिव सुनैना चौटाला ने किया. इस दौरान इनैलो नेता अर्जुन चौटाला भी मौजूद रहे. प्रदर्शन के बाद जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया.
नहीं मिल रहा किसानों को फसलों का उचित मूल्य: अर्जुन चौटाला
सरकार पर हमला करते हुए अर्जुन चौटाला ने कहा कि पिछले पांच साल और अब भी किसानों को उनकी फसलों का उचित मुल्य नहीं मिल रहा है. अर्जुन ने कहा कि किसान अपनी फसलों को औने-पौने दामों पर बेच रहे हैं. उन्होंने कहा कि कई बार व्यापारी किसानों को फसल में नमी कह कर कम दाम में फसल को खरीद रहे हैं. किसानों को उनकी फसलों का उचीत मुल्य मिले सरकार को ऐसी व्यवस्था करनी चाहीए.
इसे भी पढ़ें: पराली पर पॉलिटिक्स!दुष्यंत चौटाला का केजरीवाल पर, बोले 'बॉर्डर सील करने से कुछ नहीं होगा'
पराली के बदले सरकार किसानों को उचित मुआवजा दे: अर्जुन चौटाला
अर्जुन चौटाला सरकार पर हमला करते हुए कहा कि कोई भी किसान पराली को नहीं जलाना चाहता. उन्होंने कहा कि अगर सरकार किसानों को पराली के बदले अच्छा मुआवजा दे तो कोई भी किसान पराली नहीं जलाएगा. पराली जलाए जाने पर सरकार द्वारा किसानों पर किए जा रहे मुकदमे का इनैलो विरोध करती है. अर्जुन ने कहा कि एक किसान को अपने एक एकड़ खेत से पराली को निकालने में करीब 15 हजार रुपये का खर्च आता है. इसलिए हमारा सरकार से अनुरोध है कि वो पराली के बदले किसानों को अच्छा मुआवजा दे.
इनेलो हमेशा से किसानों के हित के लिए खड़ी रही है: सुनैना चौटाला
इस दौरान सुनैना चौटाला ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार एक तरफ किसानों को उनकी फसलों का उचित मूल्य नहीं दे रही है वहीं दूसरी तरफ किसानों द्वारा पराली जलाए जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है जो की सरासर गलत है. उन्होंने कहा कि इनैलो हमेशा से किसानों के हितों के लिए सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़ी है और आगे भी हम किसानों के हित के लिए लड़ते रहेंगे.