सिरसा: देश में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री व प्रशासन द्वारा बार-बार लोगों से अपील की जा रही है कि बिना किसी ख़ास वजह से घरों से ना निकलें.
साथ ही बार-बार प्रशासन द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने के लिए जनता से गुहार भी लगाई जा रही है, लेकिन बावजूद इसके कुछ लोग इसे मानने को तैयार नहीं और इसी वजह से पुलिस को सख्ती करनी पड़ रही है.
ऐसा ही एक मामला शहर के वार्ड नंबर-12 में एक राशन डिपो पर देखने को मिला. जब राशन लेने के लिए लोगों का जमावड़ा लग गया और सोशल डिस्टेंसिंग की परवाह ना करते हुए लोग सैकड़ों की संख्या में एक साथ पहुंच गए.
ये भी पढ़ें- कोरोना से लड़ने के लिए सबसे जरूरी वेंटिलेटर हरियाणा में कितने हैं? देखिए विशेष रिपोर्ट
मौके पर मौजूद वार्ड नंबर-12 के नगर पार्षद नारायण सिंह ने बताया कि इस मोहल्ले में गरीब तबके के लोग रहते हैं और इन लोगों को राशन के लिए काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है, इसलिए उनमें राशन बांटा जा रहा है.
उन्होंने बताया कि लोगों से अपील की गई है कि आपस में दूरी बना कर लाइन में लग कर अपना राशन लें. उन्होंने बताया कि पुलिस की भी मदद ली गई है. आपको बता दें कि मजबूरन डिपो होल्डर को पुलिस बुलानी पड़ी और पुलिस ने आकर सभी लोगों को लाइन में लगाया और फिर राशन बांटा गया.