सिरसा: शहर की सफाई के लिए बुधवार को हैवी वैक्यूम मशीन का ट्रायल किया गया. इस मशीन के आने से नगर परिषद के कर्मचारियों की शहर में बार-बार सफाई करने की समस्या खत्म हो जाएगी. सफाई के लिए इस तरह की हैवी मशीनों को दिल्ली और मुंबई जैसे बड़े मेट्रो शहरों में इस्तेमाल किया जाता है.
अब इसका उपयोग हरियाणा के सिरसा में किया जाएगा. ये हैवी वैक्यूम मशीन सड़कों पर फैले हुए कचरे और खासकर धूल मिट्टी को जल्द साफ करती है. आमतौर पर जब सफाई कर्मचारी झाड़ू से सिरसा में सफाई करते थे तो धूल मिट्टी उड़ती थी जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था, लेकिन इस मशीन से लोगों को धूल मिट्टी से निजात मिलेगी.
सिरसा नगर परिषद के उपप्रधान रणधीर सिंह सहित पूरे स्टाफ ने बुधवार सिरसा में इस मशीन का ट्रायल किया. मीडिया से बात करते हुए नगर परिषद के उपप्रधान ने बताया कि सिरसा नगर परिषद में पहले 500 सफाई कर्मचारी थे जिनमें से कुछ रिटायर्ड हो गए हैं, लेकिन अभी तक उनकी जगह और सफाई कर्मचारियों की भर्तियां नहीं हुई है और अब शहर की सफाई लिए नगर परिषद के पास सिर्फ 150 कर्मचारी ही हैं. जिससे कर्मचारियों को शहर में सफाई करने में काफी परेशानी हो रही थी.
उन्होंने कहा कि फिलहाल इस मशीन को ट्रायल के तौर पर मंगवाया गया है. उन्होंने बताया कि ये मशीन 1 घंटे में करीब 10 किलोमीटर के दायरे में सफाई कर सकेगी. उन्होंने कहा कि ये मशीन शहर में कचरे को इकट्ठा कर डम्पिंग प्वाइंट में डालने का काम करेगी. उन्होंने कहा कि इस मशीन से नगर परिषद के अधिकारी भी संतुष्ट हैं.