ETV Bharat / state

भिवानी में बेटे ने की मां की हत्या, नशेड़ी ने सिर पर ईंट से किया हमला - MURDER IN BHIWANI

नशेड़ी युवक ने अपनी मां के सिर पर ईंट से हमला कर उसकी हत्या कर दी. पुलिस टीम आरोपी की तलाश कर रही है.

Son killed his mother in Bhiwani
Son killed his mother in Bhiwani (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 11, 2024, 2:03 PM IST

Updated : Nov 11, 2024, 3:55 PM IST

भिवानी: हरियाणा में नशा और क्राइम के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. आए दिन नशेड़ियों और बदमाशों की गुंडागर्दी की खबरें सामने आ रही हैं. ताजा मामला भिवानी के मनान पाना से सामने आया है. जहां 23 साल के युवक ने नशे की हालत में अपनी मां को ही मौत के घाट उतार दिया. खबर है कि आरोपी बेटे ने ईंट से अपनी बुजुर्ग मां का सिर फोड़कर उसकी हत्या कर दी. वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. मृत महिला के तीन बेटे हैं, जिनमें से दो विवाहित और एक अविवाहित था. अविवाहित लड़का नशे का आदि है. बड़े बेटे ने पुलिस को मामले की शिकायत दी. जिसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.

'महिला के सिर पर किया हमला': जांच अधिकारी एएसआई मनीष ने बताया कि मृत महिला जीवनी देवी (55) अपने तीन बेटों के साथ एक मकान में रहती थी. सबसे छोटे बेटे ने जीवनी देवी के सिर पर ईंट से हमला कर उसकी हत्या कर दी. आरोपी मौके से फरार हो गया. बड़े बेटे सज्जन कुमार की शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. वहीं, आरोपी की तलाश की जा रही है.

Son killed his mother in Bhiwani (Etv Bharat)

'नशे का आदि है आरोपी युवक': उन्होंने बताया कि 23 वर्षीय हत्यारोपी सोनू नशे का आदी है, किसी प्रकार का कोई काम नहीं करता था. उसकी मां जीवनी देवी के पति की एक दशक पहले ही मौत हो गई है. वह भिवानी के सिविल अस्पताल में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी था. हत्या के पीछे के कारण अभी पता नहीं चल पाए हैं. हालांकि मामले में युवक का नशे में होना ही संभावित कारण माना जा रहा है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ने की कोशिश की जा रही है.

ये भी पढ़ें: महिला टीचर की कुर्सी के नीचे हुआ धमाका, डीईओ ने दिए जांच के आदेश

ये भी पढ़ें: भिवानी में नशा तस्करों पर लगेगी लगाम! पुलिस ने तेज किया सर्च अभियान

भिवानी: हरियाणा में नशा और क्राइम के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. आए दिन नशेड़ियों और बदमाशों की गुंडागर्दी की खबरें सामने आ रही हैं. ताजा मामला भिवानी के मनान पाना से सामने आया है. जहां 23 साल के युवक ने नशे की हालत में अपनी मां को ही मौत के घाट उतार दिया. खबर है कि आरोपी बेटे ने ईंट से अपनी बुजुर्ग मां का सिर फोड़कर उसकी हत्या कर दी. वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. मृत महिला के तीन बेटे हैं, जिनमें से दो विवाहित और एक अविवाहित था. अविवाहित लड़का नशे का आदि है. बड़े बेटे ने पुलिस को मामले की शिकायत दी. जिसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.

'महिला के सिर पर किया हमला': जांच अधिकारी एएसआई मनीष ने बताया कि मृत महिला जीवनी देवी (55) अपने तीन बेटों के साथ एक मकान में रहती थी. सबसे छोटे बेटे ने जीवनी देवी के सिर पर ईंट से हमला कर उसकी हत्या कर दी. आरोपी मौके से फरार हो गया. बड़े बेटे सज्जन कुमार की शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. वहीं, आरोपी की तलाश की जा रही है.

Son killed his mother in Bhiwani (Etv Bharat)

'नशे का आदि है आरोपी युवक': उन्होंने बताया कि 23 वर्षीय हत्यारोपी सोनू नशे का आदी है, किसी प्रकार का कोई काम नहीं करता था. उसकी मां जीवनी देवी के पति की एक दशक पहले ही मौत हो गई है. वह भिवानी के सिविल अस्पताल में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी था. हत्या के पीछे के कारण अभी पता नहीं चल पाए हैं. हालांकि मामले में युवक का नशे में होना ही संभावित कारण माना जा रहा है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ने की कोशिश की जा रही है.

ये भी पढ़ें: महिला टीचर की कुर्सी के नीचे हुआ धमाका, डीईओ ने दिए जांच के आदेश

ये भी पढ़ें: भिवानी में नशा तस्करों पर लगेगी लगाम! पुलिस ने तेज किया सर्च अभियान

Last Updated : Nov 11, 2024, 3:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.