रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी में बदमाशों के हौसले बुलंद है. दरअसल, सोमवार को नकाबपोश बदमाशों ने पुलिस को ठेंगा दिखाते हुए दिनदहाड़े एक ज्वेलरी शोरूम पर लूट की. इतना ही नहीं, बदमाशों ने वारदात के दौरान 3 राउंड फायर भी किए. जिनमें एक गोली शोरूम मालिक के बेटे को लगी. इसके बाद बदमाश कैश के अलावा गहने लूटकर फरार हो गए. बदमाशों ने खरीदारी करने आई बुजुर्ग महिला से भी लूटपाट की. वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने जिले में नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.
शोरूम में बदमाशों की गुंडागर्दी सरेआम: मिली जानकारी के मुताबिक, बावल शहर निवासी प्रीतम सिंह सोनी का कटला बाजार में कोमल ज्वेलर्स नाम से शोरूम है. सोमवार को वह अपने बेटे साथ शोरूम पर थे. एक बुजुर्ग महिला उनके शोरूम पर खरीदारी कर रही थी. तभी एक बाइक पर सवार होकर शोरूम पहुंचे 3 नकाबपोश बदमाशों ने गुंडागर्दी शुरू कर दी. बदमाशों ने सीधे प्रीतम सिंह के माथे पर पिस्टल तान दी.
शोरूम मालिक के बेटे पर की फायरिंग: वहीं, एक बदमाश ने हाथ में डंडा लिया हुआ था. उसने शोरूम में तोड़फोड़ शुरू कर दी. शोरूम में रखे गहने लूटकर बैग में भर दिए और जब प्रीतम के बेटे ने विरोध किया तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. इस बीच प्रीतम के बेटे को एक गोली लग गई. जिससे सभी सहम गए. इसके बाद बदमाशों ने सोने चांदी के गहने लूटने शुरू कर दिए. इस दौरान बदमाशों ने गल्ले में रखा कैश भी निकाल लिया. वहीं, शोरूम में खरीदारी करने आई बुजुर्ग महिला के कानों से भी सोने के कुंडल छीन लिए.
पुलिस अधिकारी कर रहे मामले की जांच: वारदात के बाद बदमाश फरार हो गए. घायल को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. सूचना के बाद सबसे पहले बावल थाना प्रभारी लाजपत मौके पर पहुंचे. इसके बाद बावल डीएसपी सुरेंद्र श्योराण के अलावा एसपी गौरव राजपुरोहित ने भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी जुटाई. लोकल पुलिस के अलावा, सीआईए की टीमें बदमाशों की धर पकड़ में लगी हुई है.
ये भी पढ़ें: घरेलू कलह में व्यक्ति ने पत्नी और बेटे का गला काटा, फिर करने लगा सुसाइड, तीनों अस्पताल में भर्ती
ये भी पढ़ें: रेवाड़ी में दिनदहाड़े टूट रहे ताले, 60 हजार की नगदी और जेवरात हुए पार