सिरसा: हरियाणा सरपंच एसोसिएशन ने एक बार फिर राज्य सरकार को चेतावनी दी है. एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने उनकी मांगे पूरी नहीं होने पर प्रदेश के सभी सांसदों के आवास का घेराव करने की चेतावनी दी है. एसोसिएशन के पदाधिकारियों का आरोप है कि बीजेपी सरकार लगातार किसान विरोधी फैसले कर रही है. ऐसे में जब तक बीजेपी सरकार को सत्ता से बाहर नहीं करेंगे, यह आंदोलन जारी रहेगा.
सरपंचों और भाजपा सरकार के बीच गतिरोध लगातार बढ़ता जा रहा है. पिछले कई दिनों से सरपंच हरियाणा सरकार के मंत्रियों का विरोध कर रहे हैं. अब सरपंचों ने हरियाणा के भाजपा सांसदों के आवास का घेराव करने की चेतावनी दी है. सिरसा जिला प्रशासन के साथ आज सरपंच एसोसिएशन की मीटिंग भी हुई. जिसमें सरपंचों ने जिला प्रशासन के जरिए हरियाणा सरकार को उनकी मांगे पूरी करने की गुहार लगाई.
इसके साथ ही सरपंचों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने जल्द उनकी मांगों को पूरा नहीं किया तो 20 जून को हरियाणा के सभी सांसदों के आवास का घेराव किया जाएगा. सरपंच एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष जसकरण सिंह और राज्य उप प्रधान संतोष बेनीवाल ने कहा कि ई टेंडरिंग सहित दूसरी मांगों को लेकर सरपंच लगातार सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. राज्य सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं कर रही है.
संतोष बेनीवाल ने कहा कि अगर इस बार भी सरपंचों को नजरबंद किया गया तो सरकार के खिलाफ वे कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे. उन्होंने कहा कि सरपंचों को न्याय मिलने तक आंदोलन जारी रहेगा. 25 सदस्यीय कमेटी ने इस संबंध में निर्णय लिया था. इसके बाद एसोसिएशन ने सरकार को अल्टीमेटम दिया है. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही एसोसिएशन गांवों में बीजेपी और जेजेपी के बहिष्कार के बोर्ड भी लगाएगी.