सिरसा: बिजली व जेल मंत्री चौधरी रंजीत सिंह चौटाला ने सिरसा की जाट धर्मशाला में कार्यकर्ताओं की बैठक को सम्बोधित किया और कार्यकर्ताओं को सीएम की रैली का निमंत्रण भी दिया. उन्होंने कहा कि भाजपा, जेजेपी सभी मिलकर इस रैली को ऐतिहासिक रैली बनाएंगे जिसके लिए ये बैठकें की जा रही हैं.
बिजली मंत्री ने कहा कि सभी लोगों से मिलकर उनकी क्षेत्र की मांगे ली जा रही है और यह सभी मांग पत्र मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जायेगा. उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि मुख्यमंत्री सिरसा जिला को बड़ी सौगात देकर जाएंगे.
ये भी पढ़ें- गृहमंत्री ने DGP से मांगी एक्शन टेकन रिपोर्ट, जानें अधिकारियों से क्यों नाराज हैं अनिल विज
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को इस क्षेत्र की मांगों के बारे में एक विस्तृत रिपोर्ट सौंप दी है और अब वह उनका फैसला है कि कौन-कौन सी मांगे पूरी करेंगे. उन्होंने बजट की सराहना करते हुए कहा कि इस बार बजट सभी वर्गों का ख्याल रख कर पेश किया गया है.
बजट सत्र के दौरान पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा बजट को लेकर किए गए विरोध प्रदर्शन पर उन्होंने चुटकी ली और कहा कि उन्होंने बजट सत्र में अध्यक्ष महोदय को कहा था कि यह लोग 10 साल राज करने के बाद आज भी यह सोच रहे हैं कि आज भी वे राज में है. उन्होंने कहा बजट सत्र में अध्यक्ष महोदय ने विशेष रूप से नियमों का हवाला दिया और कहा कि इस तरह के सत्र में प्रदर्शन नहीं किया जा सकता.
ये भी पढ़ें- फरीदाबाद के कई इलाकों में दंगों की अफवाह पर पुलिस ने दिया सुरक्षा का भरोसा