सिरसा: हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने रविवार को डबवाली अग्निकांड स्मारक पर श्रद्धांजलि दी. इसकी के साथ उन्होंने डबवाली सिविल अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने वहां पर दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं को बारीकी से जाना. उन्होंने डबवाली के सिविल अस्पताल के प्रांगण में पौधारोपण भी किया. आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभपात्रों को चिरायु कार्ड भी वितरित किए.
इससे पहले महामहिम राज्यपाल ने डबवाली अग्निकांड की स्मृति में बने स्मारक पर जाकर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त की और हादसे में घायलों व पीड़ितों से मुलाकात कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की. अग्निकांड पीड़ितों की ओर 7 सूत्रीय मांग पत्र भी महामहिम को सौंपा गया. अग्निकांड पीड़ित सुमन कौशल ने राज्यपाल से मुलाकात कर नौकरी दिए जाने की मांग की. हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने गांव पन्नीवाला मोटा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का अवलोकन किया.
इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं की बारीकी से जानकारी ली. महामहिम राज्यपाल ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में पौधारोपण भी किया. उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों से स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर बातचीत की और आमजन को मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी हासिल की. इस दौरान उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पौधारोपण करते हुए आमजन से आह्वान किया कि वे पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए अधिक से अधिक पौधे रोपित करें और उनकी देखभाल भी करें.
ये भी पढ़ें- राज्यसभा सांसद का बड़ा दावा, कहा- पार्टी में जल्द शामिल होंगे BJP-JJP के बड़े नेता
सिविल सर्जन डॉक्टर मनीष बंसल ने राज्यपाल को गांव पन्नीवाला के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपलब्ध सभी सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पन्नीवाला मोटा स्वास्थ्य केंद्र लगभग 30000 जनसंख्या को सेवाएं प्रदान कर रहा है. केंद्र में समय-समय पर लोगों के इलाज के लिए कैंप लगाए जाते हैं, जिसमें पन्नीवाला मोटा में तैनात मेडिकल ऑफिसर दंत चिकित्सक कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के द्वारा समय समय पर लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाई जाती है. हर माह इस केंद्र में औसतन 15 महिलाओं की डिलीवरी भी करवाई जाती है.