सिरसा: जिला सिरसा सीधे तौर पर हरियाणा की कॉर्पोरेट कैपिटल कहे जाने वाले शहर गुरुग्राम (Sirsa Connected With Gurugram Via Train) से जुड़ गया है. ये ट्रेन सोमवार सुबह 2 बजकर 35 मिनट पर रवाना हुई. इससे पहले कल देर शाम को सांसद सुनीता दुग्गल ने हरियाणा एक्सप्रेस रेलगाड़ी को दिल्ली के तिलक ब्रिज रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखा कर सिरसा के लिए रवाना किया था. इस ट्रेन के शुरू होने से यात्रियों में खुशी की लहर है.
अधिकारियों के मुताबिक, ये ट्रेन सिरसा से चलकर दिल्ली तक जाएगी. हरियाणा एक्सप्रेस ट्रेन रात करीब 2:00 बजे सिरसा से चलकर हिसार, हांसी, भिवानी होते हुए 6:15 पर कोसली रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी. 7:25 पर ट्रेन रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर रुकने के बाद दिल्ली तिलक ब्रिज के लिए रवाना होगी. हरियाणा एक्सप्रेस चलने से पहले सैनिकों और सैनिकों ने बड़ी राहत ली है. कोसली से सीधे दिल्ली तक जाने के लिए यह सिर्फ एक ट्रेन है. यात्रियों ने ट्रेन शुरू होने के बाद सिरसा की सांसद सुनीता दुग्गल और रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव का आभार जताया है.
ये पढ़ें- सौ से ज्यादा पौड़ी वाले 400 साल पुराने तालाब की हालत जर्जर, टूटने की कगार पर कई इमारत
यात्रियों का कहना है कि रेल सेवा शुरू होने से उन्हें बहुत लाभ मिलेगा. अब स्टूडेंट्स, व्यापारी वर्ग सीधे गुरुग्राम जा पाएंगे, हालांकि पहले ऐसा संभव नहीं था. लंबे समय बाद ऐसी ट्रेन चली है, जो रेवाड़ी होते हुए गुरुग्राम जाएगी. इसकी डिमांड सिरसा में बहुत थी. शहरवासियों के प्रयासों से पूरी हुई है. इससे लोगों को बहुत लाभ मिलेगा और रेलवे प्रशासन को भी लाभ मिलेगा. फिलहाल रिजरवेशन के आधार पर ही सीट मिल रही है.
ये पढ़ें- नीरज चोपड़ा के माता-पिता के पैर छूकर भावुक हुए अनिल विज, आंखों में आए आंसू